दून में मानसून की बारिश ने फिर तबाही मचाई। रविवार रात से सोमवार सुबह तक करीब 7 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। सेवलां कलां में स्कूल में 5 फीट तक जलभराव हो गया इसके अलावा रायपुर मालदेवता सुभाष रोड व शहर की सड़कें जलमग्न नजर आईं। पौंधा रोड का नंदा की चौकी के पास करीब 100 फीट सड़क का हिस्सा ध्वस्त हो गया। कई जगह दुकान व मकानों में पानी घुस गया जिससे काफी नुकसान हुआ।

देहरादून(ब्यूरो) सेवला कलां में बहुगुणा इंटर कॉलेज कैंपस में जलभराव के कारण स्कूल की छुट्टïी करनी पड़ी। यहां क्लासरूम तक पानी में डूबे मिले। स्कूल की पाठ्य सामग्री भी खराब हो गई। पौंधा रोड का एक बड़ा हिस्सा ढह जाने से बिधौली और कंडोली इलाके में मौजूद कई स्कूल्स की बसें नंदा की चौकी के पास ही फंस गई। आवागमन बाधित होने से स्टूडेंट्स के साथ ही पब्लिक को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आज भी भारी बारिश की चेतावनी
आज भी दून समेत 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक करीब 7 घंटे में रायपुर, मालदवेता, जाखन, सहस्रधारा, बिधोली में मूसलधार बारिश हुई। बारिश से 24 घंटे के भीतर दून के तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 29.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश ने यहां मचाई तबाही
बहुगुणा इंटर कॉलेज, सेवलां कलां
रातभर भारी बारिश के कारण स्कूल में करीब 5 फीट तक पानी भर गया। जिसके चलते स्कूल की छुट्टïी करनी पड़ी। स्कूल में रखा सामान, पाठ्य सामग्री भी जलमग्न हो गई।

पौंधा रोड, नंदा की चौकी
भारी बारिश के चलते बरसाती पूरे उफान पर आ गई। इसके तेज बहाव के चलते नंदा की चौकी के पास पौंधा रोड करीब 100 फीट कटकर बह गई। इससे रोड ब्लॉक है।

विजय पार्क, जीएमएस
जीएमएस रोड स्थित विजय पार्क के लेन नंबर 11 में कई घरों में पानी भर गया। इस दौरान रोड पर पार्क हुईं कई कारें जलमग्न दिखीं। ऐसे में लोग रात भर दहशत में रहे।

श्री देव सुमन नगर
इलाके में बरसाती नाला पूरे उफान पर आ गया, जिससे नाले का पुश्ता और सड़क ढह गई। इसके कारण आसपास के करीब एक दर्जन मकान खतरे की जद में आ गए।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive