राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देने वाले उत्तराखंड के कुनीगाढ गैरसैंण चमोली निवासी लांस नायक रुचिन ङ्क्षसह रावत व हिमाचल प्रदेश के शिलाई जिला सिरमौर निवासी पैरा ट्रूपर प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दून एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां पर सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 06 May 2023 10:04 PM (IST)
-जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुए शहीद
देहरादून, 6 मई (ब्यूरो)। इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान रुचिन और प्रमोद तुम्हारा यह बलिदान, याद रखेगा ङ्क्षहदुस्तान से परिसर गूंज उठा। सीएम धामी ने कहा कि दोनों ही सैनिकों ने भारत मां की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमारी सरकार हमेशा सैनिकों, बलिदानियों के परिजनों के साथ खड़ी है, जो सैनिक देश के लिए मर मिटे हैं। वह हमेशा हमारे स्मरण में रहेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड वीरों व राष्ट्र भक्तों की भूमि है। जब भी देश को बलिदान की आवश्यकता पड़ी उत्तराखंड के जवान हमेशा आगे रहे हैं।
परिवार के सदस्यों को नौकरी भी देगी सरकार
सीएम ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि उनके गांव की सड़कें और विद्यालय आदि बलिदानियों के नाम से जाएं। इसके साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकार नौकरी भी देगी। इसके तहत अभी तक हम 23 लोग को नौकरी दे चुके हैं। इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप ङ्क्षसह कुंवर, एसडीएम शैलेंद्र ङ्क्षसह नेगी, तहसीलदार मोहम्मद शादाब, इंस्पेक्टर राजेश साह आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive