संडे को दून में मौसम दिनभर रंग बदलता रहा। कभी तेज धूप तो कभी घने बादल छाते रहे। इस बीच कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं तेज बौछारें पड़ी। शाम को सिटी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पड़ी। इससे कई जगहों पर पेड़ टूट गये और ट्रैफिक जाम हो गया। कुछ जगहों पर पेड़ों टहनियां टूटकर बिजली लाइन पर गिर गई। इससे कुछ जगहों पर बिजली भी बाधित हुई।

देहरादून ब्यूरो। थाना कैंट में बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास एक बड़ा पेड़ तेज हवा और बारिश के कारण टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस चौकी पंडितवाड़ी से पुलिस फोर्स मौके पहुंची। वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बिजली के औजारों पेड़ को काटकर हटाया गया। करीब एक घंटे तक इस रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा।

दून में 34 मिमी बारिश
तेज हवाओं के बीच सिटी के कई हिस्सों में कुछ देर तक जोरदार बौछारें पड़ी। हालांकि बाद में फिर से मौसम साफ हो गया। इससे पहले दिन में भी कई बार कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला बना रहा। दून के करनपुर में दौरान 34 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि मोहकमपुर में 12.7 मिमी बारिश हुई। सिटी के अन्य हिस्सों में भी कहीं तेज बौछारें पड़ी तो कहीं मामूली बूंदाबांदी हुई।

टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा
संडे को भी दून में टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा दर्ज किया गया। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 31.6 मिमी और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल भी नॉर्मल ने 2 डिग्री ज्यादा 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंडे को भी दून में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने और कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने, गरज के साथ तेज बौछारें पडऩे और ओले गिरने की आशंका जताई गई है।

11 सड़कें बंद
डिजास्टर कंट्रोल रूम से मिली सूचनाओं के अनुसार देहरादून जिले मेें 11 मोटर रोड अब भी बंद हैं। इनमें एक स्टेट हाईवे, एक जिला मार्ग और 9 रूरल रोड शामिल हैं। इन सभी रोड को जल्द से जल्द खोले जाने का दावा किया गया है। उधर 19 अगस्त की आपदा से प्रभावित सरखेत गांव में दो लापता लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है। यहां पोकलेन मशीनों के जरिये मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।

Posted By: Inextlive