सोमवार को रोडवेज के ट्रांसपोर्टनगर स्थित वर्कशॉप में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने छापेमारी की। परिवहन मंत्री ने ट्रासंपोर्टनगर की हालत देखते ही कहा कि जब रोडवेज अपने कर्मचारियों के बैठने और रहने के लिए जगह व्यवस्थित नहीं कर पा रहा तो वह कैसे रोडवेज को संचालित करेगा। उन्होंने ट्रासपोर्टनगर की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएनजी स्टेशन व इलेक्टि्रक चार्जिंग स्टेशन का भी इंस्पेक्शन किया।


देहरादून (ब्यूरो)। रोडवेज के ट्रांसपोर्टनगर स्थित वर्कशॉप में दस माह पूर्व दो डिपो को शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन, व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका। दस माह बाद भी रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर स्थित डिपो में न पानी और न ही टॉयलेट की व्यवस्था रोडवेज की ओर से हो सकी।

4.57 करोड़ स्वीकृतपरिवहन मंत्री ने ट्रंासपोर्टनगर वर्कशॉप की स्थिति को देखते हुए यहां के निर्माण कार्य और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 4 करोड़ 57 लाख रुपये स्वीकृत किए। इसके साथ ही जल्द से जल्द वर्कशॉप की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive