लाहौरी और जनता एक्सप्रेस रद्द, ये 6 ट्रेनें अब चलेंगी हरिद्वार से
DEHRADUN: रेलवे स्टेशन पर इंटर लॉकिंग के कार्य के चलते दून से चलने वाली लाहौरी और जनता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। अगले तीन दिन तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आठ नवंबर तक छह ट्रेने दून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, लिंक काठगोदाम, इंदौर, बांद्रा, उज्जैनी, एक्सप्रेस को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा।
चेयरमैन ने किया स्टेशन का निरीक्षण रविवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने दून स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही कर्मचारियों की समस्या भी सुनी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चेयरमैन उत्तराखण्ड सरकार की ओर से दिए गये निमंत्रण पर दून आये थे।इंटर लॉकिंग के चलते लाहौरी व जनता को आठ नवंबर तक रद्द किया गया है। छह ट्रेनें आठ नवंबर तक हरिद्वार से संचालित की जायेंगी। नौ नवंबर से दून से पहले की तरह विधिवत रूप से ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
- करतार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, देहरादून एक नजर ट्रेनों के संचालन पर रद्द ट्रेन- लाहौरी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेसआठ नवंबर तक हरिद्वार से संचालित होने वाली ट्रेनें
-राप्ती गंगा एक्सप्रेस
-लिंक काठगोदाम एक्सप्रेस- इंदौर एक्सप्रेस- बांद्रा एक्सप्रेस- उज्जैनी एक्सप्रेस