-रविवार को तो रुड़की शहर पूरी तरह से हो गया जाम

-सीमा चौराहे से रोडवेज तक के सफर में लगा डेढ़ घंटा

ROORKEE(JNN): शहर से होकर गुजरने वाले दोनों राष्ट्रीय राजमार्गो पर संडे को भी जबरदस्त जाम लगा रहा। स्थिति यह रही कि सेना चौराहे से लेकर रोडवेज बस अड्डे के एक किमी लंबे रास्ते को तय करने में डेढ़ घंटे का समय लग गया।

जाम लगना शुरू हो गया

तीन दिन में से रुड़की में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-भ्8 और 7फ् पर जाम की स्थिति बनी हुई है। रविवार को तो जाम की समस्या से विकराल रूप धारण कर लिया। दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तो सुबह सात बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया। टू लेन के हाइवे पर वाहनों की छह-छह कतारें लग गई।

परेशानी का सामना करना पड़ा

जाम में वाहन इंच-इंच भर ही सरकते रहे। स्थिति यह रही कि रोडवेज बस अड्ड्रे से लेकर सेना चौराहे तक के एक किमी के सफर का तय करने में डेढ़ घंटे का समय लगा। हाइवे पर जाम के चलते लक्सर की ओर से आने वाले वाहनों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। यही स्थिति देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों की भी रही। स्थानीय लोगों को भी हाइवे पार करने के लिए फ्0 से ब्भ् मिनट तक चौराहों पर इंतजार करना पड़ा।

-----

जाम के सामने बेबस पुलिस

यात्रा सीजन में इस बार उमड़ी वाहनों की भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। सेना चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी और वाहन चालकों के बीच कई बार नोक-झोंक भी हुई। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यहां पर पीएसी को भी लगाया गया, लेकिन वाहनों की भीड़ के आगे पीएसी भी बेबस नजर आई।

--------

शहर के बीच से होकर दौड़ रहे डग्गामार

रुड़की-सहारनपुर के बीच चलने वाले प्राइवेट डग्गामार वाहन तो बीएसएम तिराहे से सीधे शहर से होते हुए सिविल लाइंस तक आते रहे, इसकी वजह से बार-बार जाम लगता रहा। नए पुल पर तो कई बार वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

------

दून से रुड़की आने वालों को परेशानी

देहरादून से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों को पुलिस ने रुड़की से भ् किमी पहले पुहाना के पास रोक दिया, इन वाहनों को वाया इकबालपुर-देवबन्द होते हुए निकाला गया। इसकी वजह से दून से रुड़की आने वाले यात्रियों को पुहाना से उतरकर विक्रम आदि से रुड़की आना पड़ा।

--------

कार में साइड लगने पर हंगामा

दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गणेशपुर पुल पर एक कार सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी। कार सवारों ने ट्रक चालक के साथ हाथपाई कर दी, इससे जाम लग गया। बाद में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत करते हुए जाम खुलवाया।

फोटो-भ् से 7-

Posted By: Inextlive