दशहरे पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा रूट डायवर्जन
देहरादून (ब्यूरो) सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे। राजपुर रोड से आने वाले वाहन सेंट जोजफ्स स्कूल सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेङ्क्षडग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।
यहां रहेंगे बैरियर प्वाइंट : सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा।पार्किंग स्थल : रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज, लार्ड वेंकटेश वेङ्क्षडग प्वाइंट सुभाष रोड।
विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
- दो नंबर : रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्राङ्क्षसग से वापस भेजे जाएंगे।
- तीन नंबर : धर्मपुर रूट के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
- पांच व आठ नंबर : आइएसबीटी रूट व कांवली रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
- राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी ।
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी।