धनतेरस व दीपावली त्यौहार को देखते हुए दून सिटी में पुलिस की ओर से फ्राइडे सुबह नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया। उम्मीद थी कि शहर में ट्रैफिक कंट्रोल में दिखेगा। परेशान व हताश लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन धनतेरस के मौके पर यह सब कुछ उल्टा नजर आया। कई इलाकों में सुबह ग्यारह बजे से ही खरीदारी के लिए मार्केट निकले लोग परेशान दिखे। शाम होते-होते भी ये परेशानी बरकरार रही।

- दून पुलिस ने नहीं संभला दून का ट्रैफिक, हर जगह जाम, लोग रहे परेशान

देहरादून, 11 नवम्बर (ब्यूरो)।
लगातार बेकाबू हो रहे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर फेस्टिव सीजन को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस लंबे समय से वकालत करती रही। बाकायदा, फ्राइडे सुबह करीब साढ़े दस बजे ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया। लेकिन, दोपहर से लेकर शाम तक ट्रैफिक पुलिस का ये प्लान धराशायी हो गया। स्थिति ये रही कि न केवल तमाम इलाकों में लोग परेशान रही, बल्कि पुलिस भी इस चुनौती से जूझती रही। हालांकि, पुलिस इसके लिए लगातार वीआईपी मूवमेंट भी दूसरी वजह मान रही है। इस सबके बीच पुलिस को भरोसा है कि जिस प्रकार से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, उसका असर आने वाले फेस्टिव सीजन के बाकी दिनों में देखने को जरूर मिलेगा।


इन इलाकों में ज्यादा परेशानी
-प्रेमनगर
-बल्लूपुर
-राजपुर रोड
-चकराता रोड
-धर्मपुर
-6 नंबर पुलिया
-प्रिंस चौक

पुलिस की अपील
अपने ट्रैफिक प्लान के तहत पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वाहन स्वामी, चालक, पैदल यात्री फेस्टिव सीजन व स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का यूज करें। निजी वाहनों के बजाय कॉमर्शियल वाहनों का प्रयोग करें।
इन इलाकों में पार्किंग
-पवेलियन ग्राउंड
-सेंट जोसेफ स्कूल
-मंगला देवी स्कूल
-आईआरडीटी ऑडिटोरियम।-लॉर्ड वैंकटेश पार्किंग
-बन्नू स्कूल
-जनपद मार्केट बिंदाल
-डीएम ऑफिस
-एसएसपी ऑफिस
-रेंज ऑफिस
-एसपी ट्रैफिक ऑफिस
-नगर निगम कार्यालय
-राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलेक्स
-पुराना बस अड्डा पार्किंग
-ट्रैफिक ऑफिस के सामने पार्किंग
-रेंजर्स ग्राउंड
-एमडीडीए पार्किंग
-पवलेयिन ग्राउंड
-घंटाघर के बांयी ओर
-गांधी पार्क के सामने
-बफेट से आगे
-एस्लेहॉल मार्केट
-पोस्टऑफिस कार्यालय
-श्री निवास वैंडिग प्वाइंट

स्पेशल पुलिस यूनिट्स की तैनाती
पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कुछ यूनिट्स भी तैयार किए हैं। जिनमें घुड़सवार पुलिस भीड़भाड़ वाले एरिया में गस्त करेंगे। इसके अलावा सीपीयू यूनिट को माइक का प्रयोग कर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए कहा गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कैमरों की भी मदद ली जा रही है। जबकि, ड्रोन से भी हेल्प ली जा रही है।
नो पार्किंग के लिए क्रेन यूनिट मौजूद
नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए क्रेन की तैनाती की गई है। जो वाहनों को टो कर ले जाएंगे। इसके लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लागू किया गया है।
ये हैं मुख्य ट्रैफिक प्रेशर प्वाइंट
घंटाघर
धर्मपुर
दिलाराम
सहारनपुर चौक
चकराता रोड
लालपुल
निंरजनपुर मंडी
जीएमएस रोड़
सर्वे चौक
पार्किंग जोन

::ये निर्धारित किए गए हैं डायवर्ट प्वाइंट::
ट्रैफिक को देखते हुए कई रूट्स पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इनमें पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूरी तरह जीरो जोन घोषित किया गया है। यहां केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
बैरियर प्वाइंट बनाए गए
-राजा रोड
-दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने
-सहारनपुर चौक कांवली की ओर
-तहसील चौक से अंदर तहसील के पास
-बुद्धा चौक
-दर्शनलाल चौक
-घंटाघर
-ओरियंट चौक्
-सर्वे चौक

दून-पांवटा एनएच पर कई घंटे जाम
धनतेरस पर सेलाकुई में कई घंटे तक दून-पांवटा एनएच पर लंबा जाम लगा रहा। वाहन चालकों को ङ्क्षसहनीवाला तिराहे व राजा रोड से होकर अतिरिक्त दूरी नापकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। फ्राइडे शाम साढ़े चार बजे से लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रयास करती रही, लेकिन देर रात तक जाम नहीं खुल पाया था।

Posted By: Inextlive