तपती गर्मी में झुलसा रहा शहर का जाम
देहरादून (ब्यूरो)। वैसे मंडे को दून में हर तरफ ट्रैफिक का बुरा हाल रहता है। लेकिन, जब टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है तो धीरे-धीरे ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब चिंता इस बात की है कि दून में छोटी क्लासेस से लेकर बड़ी कक्षाओं तक पूरी तरह स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में राजधानी की संकरी सड़कों पर दबाव लगातार बढ़ते जा रहा है। अब उदाहरण के तौर पर जीएमएस रोड को ही देख लीजिए। दोपहर करीब साढ़े बजे का वक्त था। जीएमएस रोड स्थित पेट्रोल पंप से लेकर बल्लूपुर चौक तक करीब डेढ़ सौ से लेकर 200 मीटर का दायरा पार करने में सभी वाहन चालकों को 30 से 31 मिनट का वक्त लग गया। रेंग-रेंग कर वाहन आगे बढ़ रहे थे। दोपहिया वाहन चालकों का तो ये हाल रहा कि चटख धूप में सड़क पर खड़े-खड़े पसीने से तर-बितर हो गए।
इन चौक-चौराहों पर हाल बेहाल
ऐसा ही हाल राजधानी के दूसरे इलाकों में भी दिखा। सहारनपुर चौक, लालपुल, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, द्रोण होटल रोड, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, कनक चौक, सर्वे चौक, धर्मपुर चौक, विधानसभा व छह नंबर पुलिया चौक पर दोपहर में पूरी तरह पैक रहे। हालांकि, इन चौकों पर भी सुबह सात से लेकर 9 बजे भी यही हाल रहा। कारण, स्कूल खुल गए हैं तो वाहनों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होने के बाद चौराहों व सड़कों पर अचानक वाहनों की कतारें देखने को मिली।
जानकारों की मांगें तो अब भी पूरी तरह टूरिस्ट व यात्रा सीजन भी नहीं आया। आने वाले मई-जून के महीने में क्या हाल होगा। जबकि, इधर पुलिस ने ट्रैफिक को सुदृढ़ करने के लिए एक नहीं, कई बार तमाम प्रकार के एक्सपेरीमेंट्स कर दिए हैं। लेकिन, राजधानी में ट्रैफिक की समस्या सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों पर वॉलिंटियर्स को भी उतारने की तैयारी की है। लेकिन, वह प्रोजेक्ट पर भी अब तक जमीं पर नहीं उतर पाया। ऐसे में सवाल ये है कि सिटी में ट्रैफिक के ऐसे ही हाल रहे तो यह आने वाले दिनों में बड़ी समस्या बन सकती है।