प्राइवेट से ज्यादा टैक्सी की सवारी पंसद कर रहे टूरिस्ट
हिल एरियाज के लिए बुकिंग कर ले जाने वाले टूरिस्ट अधिक
64 दिनों में टूरिस्ट कर चुके 39 हजार से ज्यादा व्हीकल बुक
धाम के अनुसार यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहन
धाम की बुकिंग - स्टेट कैरिज वाहन- ठेका बस - मैक्सी बस- टैक्सी कैब
एक धाम- 268 - 1164 - 1309 - 2319
दो धाम - 551 - 2177 - 2388- 3715
तीन धाम - 171 - 665 - 575 - 608
चारधाम - 1661 - 8809 - 5952 6529
कुल - 2651 - 12815 -10224 - 13171
दो व चारधाम में जाने के लिए बुकिंग ज्यादा
यात्रा में जाने वाले अधिकतर टूरिस्ट में सबसे ज्यादा वाहनों की बुकिंग दो धाम व चारधाम के लिए हो रही है। जबकि, एक धाम व तीन धाम के लिए जाने वाले वाहनों की संख्या कम है। बीते 64 दिनों में एक धाम जाने के लिए जहां वाहनों की बुकिंग 5060 तक थी वहीं दो धाम के लिए जाने वाले वाहनों की बुकिंग 8831 रही। वही तीन धाम में जाने वाले वाहनों की बुकिंग इससे भी कम 2019 रही। जबकि, इसके विपरीत चारधाम के लिए जाने वाले वाहनों की बुकिंग 22951 रही। जो चारों धाम के लिए वाहनों की बुकिंग रही।
चारधाम यात्रा में जाने वाले पैसेंजर का रिकार्ड खंगाले गए तो पता चला कि बुकिंग बस से ज्यादा वाले करीब 12815 बसों की बुकिंग कर जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या 267737 रही। वहीं 13171 टैक्सी बुक कर जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या 59104 रही। जबकि, कुल 2651 रोडवेज व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से जाने वाले टूरिस्ट की सख्ंया 78693 रही। वर्जन -:
चारधाम पर जाने वाले सभी यात्रियों चाहे वे टूरिस्ट बस, रोडवेज की बस या टैक्सी से धाम पर जा रहे हो उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है। इनमें बुकिंग वाहनों में जाने वाले टूरिस्ट की संख्या अधिक है।
सुनील शर्मा, आरटीओ (प्रशासन) देहरादून
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट