टूरिस्ट सीजन करीब-करीब शुरू हो चुका है। यात्रा सीजन के लिए भी काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जाहिर है राजधानी दून में पीक सीजन करीब होने के बाद भी अव्यवस्थाओं का आलम है।

देहरादून (ब्यूरो) टूरिस्ट या फिर यात्रियों के लिए हमेशा मददगार साबित होने वाले साइन बोर्ड तक ठीक नहीं हो पाए हैं। सिटी में कई इलाकों पर कूड़े का ढेर आसानी से देखा जा सकता है। जबकि, कई ऐसे इलाके ऐसे हैं, जहां अब तक तमाम विभागों को निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से ट्रैफिक पर प्रेशर बढ़ रहा है। ऐसा ही हाल कुछ क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स का भी है।


सहारनपुर चौक
कई महीनों से यहां पर स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य चल रहे हैं। जाहिर है कि इस इलाके में हर वक्त ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है। कब तक निर्माण कार्य पूरा होंगे, कहा नहीं जा सकता है।


सहारनपुर रोड
पहले से संकरी दून की सड़कों के किनारे बड़े-बड़े वाहन ट्रैफिक का और दबाव बना रहे हैं। कम से कम टूरिस्ट या फिर यात्रा सीजन में तो इन वाहनों को सड़कों के बजाय दूसरे स्थान पर पार्क किया जा सकता है।

आईएसबीटी-शिमला बाई पास
टूरिस्ट या फिर यात्रा सीजन में किसी भी शहर के साइन बोर्ड यात्रियों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं। लेकिन, जिम्मेदार विभागों को इसकी कोई परवाह नहीं।

नियर ट्रांसपोर्टनगर
सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। यहां पर न डस्टबिन है और न दूसरे इंतजाम। कूड़ा फेंकने वाले सड़क किनारे फेंक कर निकल लेते हैैं। ये कूड़े की ढेर स्मार्ट सिटी पर काला धब्बा साबित हो रहे हैं।

ड्रोन से यात्रा रूट की होगी निगरानी
ड्रोन से यात्रा मार्ग पर निगरानी रहेगी। जिनके जिम्मे अनावश्यक रूप से सडकों के किनारे वाहन पार्क करने पर कार्रवाई करने का जिम्मा होगा। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा व टूरिस्ट सीजन में ट्रैफिक का प्रेशर न बने, पहले ही प्लान तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा ज्यादा ट्रैफिक होने की दशा में डायवर्जन प्वाइंट से ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए भी कहा गया है।

एसएसपी दून ने लिए निर्णय
-ऋषिकेश व रायवाला मार्ग से यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये फ्लेक्स बोर्ड लगाये जाएं।
-ट्रैफिक प्रेशर वाले क्षेत्रों श्यामपुर फाटक, मंसा देवी फाटक आदि स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे।
-वाहनों के आने-जाने के लिए सैपरेट लेन बनाई जाएंगी।
-वाहन डबल लाइन में न लगें, अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे।
-श्यामुपर फाटक पर ट्रैफिक प्रेशर को कम करने के लिये चल रहे सड़क चौड़ीकरण का कार्य समय पर पूरा हो।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive