सौंग बांध परियोजना निर्माण के दौरान खलंगा क्षेत्र में कटने वाले पेड़ों को बचाने के लिए श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने पेड़ों को अंगवस्त्र पहनाया और उन्हें न काटने देने का संकल्प लिया। प्रदेश में विकास के नाम पर लाखों पेड़ कट गए। अंधाधुंध दोहन से पर्यावरण बहुत प्रभावित हुआ और बेतहाशा गर्मी भी बढ़ी। जिसका असर अब जलस्तर पर भी पड़ा है। श्री महाकाल सेवा समिति पिछले दो वर्षो से लगातार पेड़ों के सरंक्षण के लिए मुहिम चला रहा है।


देहरादून (ब्यूरो) समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि जहां भी पेड़ों के तने को सीमेंट से दबाया गया। वहां सीमेंट की खुदाई करके उन्हें नया जीवन प्रदान कर रहे हैं। वहीं खलंगा में 2000 पेड़ों को काटने का प्रयोजन कभी कामयाब नही हो सकता। संडे को समिति के सभी सदस्यों ने खलंगा में अपना रोष व्यक्त किया और पेड़ों पर अंगवस्त्र पहना कर यह संकल्प लिया कि चाहे हमारी जान चली जाए लेकिन एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे। इस दौरान बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, आलोक जैन, डा। नितिन अग्रवाल, हेमराज अरोड़ा, गौरव जैन, आयुष जैन, सचिन आनंद, राहुल माटा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा सहित कई लोग मौजूद रहे। dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive