सीपीयू सिटी पेट्रोल यूनिट कार्मिकों के कार्यकाल पूरा होने और मूल विभाग में वापसी के साथ ही नए कार्मिकों की तैनाती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह के निर्देशन में नए सीपीयू कार्मिकों के आगमन पर उन्हें उनके जिम्मेदारियां के बारे में जानकारियां दी गईं।


देहरादून(ब्यूरो)। इस दौरान 6 एसआई व 22 कांस्टेबलों को देहरादून से उनके मूल तैनाती जनपद के लिए रवाना किया गया। वहीं, सीपीयू में आए नए 1 इंसपेक्टर, 9 एसआई, 3 हेड कांस्टेबल व 27 कांस्टेबल को दून की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई।

सीपीयू की तैनाती भी खासपुलिस से सीपीयू में आने वाले कार्मिकों को प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आवेदन के बाद इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल, सीपीयू को जिलों में क्राइम प्रिवेंट, रोड एक्सीडेंट कंट्रोल व ट्रैफिक इंफोर्स की जिम्मेदारी दी गई है। सीपीयू कर्मियों के एक निर्धारित समय के लिए ही जनपदों में तैनाती मिलती है।

Posted By: Inextlive