विधानसभा सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा
देहरादून ब्यूरो।
सत्र के दौरान नियुक्त किये गये पुलिस बल की मंडे को एसएसपी जन्मेजय खण्डूड़ी ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें। ड्यूटी के दौरान आचरण संयमित रखें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें। विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें। विधानसभा गेट पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी आने वाले लोगों की अच्छी तरह से चेकिंग कर लें। केवल अधिकृत लोगों और पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए। जूलूस, धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंचने पाये।
इतना सुरक्षा बल तैनात
एएसपी - 4
डीएसपी - 11
एसएचओ - 15
सब इंस्पेक्टर - 63
महिला एसआई - 08
हेड कांस्टेबल - 23
कांस्टेबल - 191
महिला आरक्षी- 50
पीएसी - 2 कंपनी, 2 सेक्शन
क्यूआरटी - 2 टीम
आम्र्ड पुलिस गार्द- 5
- प्रगति विहार बैरियर
- शास्त्रीनगर बैरियर
- बाईपास बैरियर
- डिफेंस कालोनी बैरियर
- विधान सभा तिराहा बैरियर
ये है ट्रैफिक डायवर्ट प्लान
- भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जायेगा।
- प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस, रैली होने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा।
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से 6 नंबर की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
- रिस्पना पुल की ओर से आने वाला ट्रैफिक बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी, माता मंदिर, धर्मपुर से शहर में प्रवेश करेगा।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आइएसबीटी की ओर भेजा जायेगा।
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा।
- शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस, रैली होने पर मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा।
- बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी/बाईपास चौकी से दुधली से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।