प्रेमनगर से सेलाकुई जा रहा रेत से लदा डंपर धूलकोट में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सहसपुर निवासी थे। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह साढ़े चार बजे की है। थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में एक डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है जिसमें डंपर चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई है।

दून के प्रेमनगर से रेत लेकर सेलाकुई जाते वक्त धूलकोट में हुआ हादसा, सहसपुर निवासी थे दोनों मृतक

देहरादून, 12 अप्रैल (ब्यूरो)।
तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। वेडनसडे को भी एक नहीं, तीन जिलों 3 सड़क हादसे हुए। जिनमें चार लोगों की मौत हुई। दून में हुए रोड एक्सीडेंट के चालक-परिचालक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटनाओं की बात की जाए तो इस वर्ष जनवरी से लेकर 10 अप्रैल तक अकेले दून 94 सड़क हादसे हुए। जिनमें 46 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 59 लोग घायल हुए। ये आंकड़ा पुलिस का है। वहीं, इन सड़क दुर्घटनाओं में रेवेन्यू क्षेत्र का डेटा शामिल नहीं है।

दोनों मृतक सहसपुर निवासी
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला। पुलिस को मालूम चला कि डंपर प्रेमनगर क्षेत्र में धर्मकांटे से रेत का तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था और धूलकोट में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया। मृतकों की पहचान इंतेजार पुत्र अली अहमद और दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी निवासी हसनपुर थाना सहसपुर के रूप में हुई।

रेंज अधिकारी की मौत, दो वन दरोगा घायल
दूसरे सड़क दुर्घटना में उत्तरकाशी के गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग पर वन विभाग का एक मङ्क्षहद्रा कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार उत्तरकाशी वन प्रभाग की बाड़ाहाट रेंज के रेंज ऑफिसर शंकरानंद भट्ट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो वन दरोगा घायल हुए हैं। जिस स्थान पर घटना हुई, उस स्थान पर क्रॉस बैरियर और पैराफिट नहीं थे। परिवहन विभाग के अनुसार वाहन की फिटनेस वर्ष 2016 में खत्म हो गई थी। वाहन कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कारण, विभाग के इस सरकारी वाहन पर चालक तैनात नहीं था। घटना वेडनसडे सुबह करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि बाड़ाहाट रेंज अधिकारी शंकरानंद भट्ट व दो वन दरोगा असी गंगा घाटी में स्थित वन विभाग की पौधशाला का विजिट करने के लिए गए थे। रेंज अधिकारी शंकरानंद भट्ट (32) निवासी ग्राम मट्टी, गाजणा उत्तरकाशी की घटनास्थल पर मौत हुई है। जबकि, वन दरोगा हर्षमणी नाथ व वन दरोगा लाल ङ्क्षसह महर घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालने के लिए लकड़ी की बल्लियों का स्ट्रेचर बनाया गया।

बॉक्स
2018 बैच के अधिकारी, 2021 में हुई थी शादी
मृतक अधिकारी शंकरानंद भट्ट 2018 बैच के अधिकारी थे। बीटेक शंकरानंद की वर्ष 2021 में शादी हुई थी। उनकी पत्नी भी टिहरी डैम वन प्रभाग उत्तरकाशी में रेंज अधिकारी है।
------------

खाई में गिरी कार, एक की मौत
चमोली के कर्णप्रयाग व गौचर के पास भी एक सड़क हादसा हुआ। बताया गया है कि देर रात गौचर से कर्णप्रयाग जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार दो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मृतक की पहचान प्रेमसिंह निवासी चमोली के रूप में हुई। जबकि, घायल का नाम विनोद बताया गया है। दोनों चमोली के ही रहने वाले बताए गए हैं।

बाक्स
दून में जनवरी से लेकर 10 अप्रैल तक रोड एक्सीडेंट
-कुल सड़क दुर्घटनाएं--94
-एक्सीडेंट से मौत----46
-सड़क हादसों से घायल--59

रोड एक्सीडेंट पर एक नजर
-मोटरसाइकिल--13
-स्कूटी---4
-टैंपो, ऑटो व विक्रम--2
ई-रिक्शा--2
कार व हल्के फोर व्हीलर--31
टैक्सी वाहन--1
बस--5
लोडर, पिकअप--6
ट्रैक्टर-ट्रॉली--4
ट्रक--7
डंपर--4
कंटेनर--1
अज्ञात--11
अन्य--3

Posted By: Inextlive