उत्तराखंड एसटीएफ यूपी एसटीएफ व डब्ल्यूसीसीबी क्र वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरोक्र दिल्ली की ज्वॉइंट टीम ने बरेली क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय वाइल्ड लाइव तस्करों को गिरफ्तार किया है. बाकायदा उनके कब्जे से दो हाथी दांत भी बरामद किए हैं.

देहरादून,(ब्यूरो): उत्तराखंड एसटीएफ, यूपी एसटीएफ व डब्ल्यूसीसीबी क्र(वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरोक्र) दिल्ली की ज्वॉइंट टीम ने बरेली क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय वाइल्ड लाइव तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाकायदा, उनके कब्जे से दो हाथी दांत भी बरामद किए हैं। इन हाथी के दांतों की लंबाई करीब सवा तीन फुट बताई गई है। गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से वाइल्ड लाइफ अंगों की तस्करी में शामिल थे।

लगातार मिल रहे थे इनपुट्स
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के बरेली जिले में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की। जिसमें 3 शातिर वाइल्ड लाइफ तस्करों को 2 हाथी के दांत के साथ दबोचा। इन तस्करों पर आरोप हैं कि ये लंबे समय से उत्तराखंड-यूपी के बार्डर जिलों में वाइल्ड लाइफ अंगों की तस्करी कर रहे थे। जिसका लगातार एसटीएफ को इनपुट मिल रहा था। इसके बाद एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इस पर कार्रवाई के लिए लगाया गया।
उत्तराखंड-यूपी एसटीएफ की कार्रवाई
एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक इन तस्करों का भारी मात्रा में वन्यजीव अंगों के साथ यूपी के बरेली में लोकेशन मिली। इसके बाद टीम ने तत्काल यूपी एसटीएफ से संपर्क साधा। उत्तराखंड व यूपी एसटीएफ की टीम ने साथ में बरेली के थाना सीवी गंज क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रेड मारी। जिसमें टीम ने 3 वाइल्ड लाइव तस्करों को हाथी के 2 दांत के साथ गिरफ्तार किया।
शिकार कहां हुआ नहीं पता
वाइल्ड लाइफ तस्करों ने हाथी का शिकार कब और किस जंगल से किया। ये आरोपियों से पूछताछ में भी स्पष्ट नहीं हो पाया। एसटीएफ ये भी पड़ताल शुरू कर दी है कि तस्करों के तार इसके अलावा किन राज्यों से जुड़े हुए हैं। एसटीएफ के मुताबिक हाथी, जिसे वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की पहली अनुसूची में रखा गया है, का शिकार करना गंभीर अपराध है। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ थाना सीवीगंज जनपद बरेली में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसटीएफ की अपील
एसएसपी एसटीएफ की लोगों से अपील है कि वह वाइल्ड लाइफ की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल नजदीकी या फिर एसटीएफ उत्तराखंड 0135-2656202 से संपर्क कर सकते हैं। बताया, उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिससे बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

आरोपियों पर एक नजर
-आदित्य विक्रम निवासी मां वैष्णो कुंज, ग्रीन पार्क थाना बारादरी बरेली।
-नत्था सिंह निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म थाना मिगहसन जिला लखीमपुर खीरी, हाल निवास नानकमत्ता गुरुद्वारा उधमसिंहनगर।
-करण सिंह निवासी गली नंबर-1, मकान नंबर 3 थाना बारादरी जनपद बरेली।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive