उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 15 से 22 सितंबर तक दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर यूपीएल उत्तराखंड प्रीमियर लीग होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं.

देहरादून,(ब्यूरो): उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 15 से 22 सितंबर तक दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं। बस, कुछ दिनों की बात है, इसके बाद दून में लोगों को आईपीएल की तर्ज पर यूपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा। खास बात ये है कि इसमें पुरुषों की पांच टीमों के अलावा महिलाओं की 3 टीमें मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स भी खिताब के लिए भिड़ेंगी।

ये हैं महिलाओं की 3 टीमें
-मसूरी थंडर्स
-पिथौरागढ़ हरिकेंस
-नैनीताल एसजी पाइपर्स

इन तारीखों में होंगे गल्र्स के मैच
-18 सितंबर--सुबह 11.30 बजे--पिथौरागढ़ बनाम नैनीताल
-19 सितंबर--सुबह 11.30 बजे--नैनीताल बनाम मसूरी थंडर्स
-20 सितंबर--सुबह 11.30 बजे--मसूरी बनाम पिथौरागढ़
-21 सितंबर--शाम 7.30 बजे---फाइनल मैच।

3 महिला प्लेयर्स आकर्षण का केंद्र
माना जा रहा है कि यूपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाडिय़ों को उत्तराखंड की टीम के अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और डब्ल्यूपीएल (वुमेन प्रीमियर लीग) में मौका मिल सकता है। कारण, वर्तमान के इस डिजिटल दौर में हर किसी के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। जाहिर है कि हर मैच का रिकॉर्ड भी रखा जाता है, जो इंटरनेट पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वहीं, यूपीएल में खेलने वाली तीन महिला टीमों की आइकन खिलाडिय़ों की बात करें तो भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी अल्मोड़ा की फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट (नैनीताल एसजी पाइपर्स), पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली नीलम बिष्ट (पिथौरागढ़ हरिकेंस) और भारतीय टीम के लिए खेल चुकी उत्तरकाशी की मानसी जोशी (मसूरी थंडर्स) होंगी।

राघवी भी आएंगी नजर
इस टी-20 लीग में जिन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। उनमें उत्तराखंड टीम की मुख्य खिलाड़ी हरफनमौला राघवी बिष्ट भी नजर आएंगी। राघवी हाल ही में भारतीय महिला ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इसके अलावा राघवी ने वहां तीन हाफ सेंचुरी लगाकर अपना लोहा मनवाया। इंडिया-ए की ओर से खेले गए तीन वनडे मैच में राघवी बिष्ट ने तीन लगातार अर्धशतक भी लगाए, जो क्रमश: 82, 70 और 53 है। राघवी ने टीम की ओर से हर बार सर्वाधिक रन बनाए हैं। राघवी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। वह वुमेन अंडर-19 वंडे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरी भारतीय खिलाड़ी है। नागालैंड के खिलाफ राघवी ने नाबाद 219 रनों की पारी खेली थी। वह अच्छी गेंदबाजी भी करती है और मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना विकासखंड के चंगोरा गांव की रहने वाली हैं। यहां तक कि उनकी मां नीलम बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। फिलहाल, राघवी दून में रहकर पढ़ाई कर रही है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट जापान में होटल व्यवसाई हैं। राघवी यूपीएल में नीलम बिष्ट की अगुआई में पिथौरागढ़ हरकेंस के लिए खेलेंगी।

इन महिला क्रिकेटर्स पर भी नजर
इसके अलावा कंचन परिहार के खेल पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। हल्द्वानी के बिंदुखत्ता निवासी कंचन भी हरफनमौला हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उत्तराखंड की टीम में खेलती हैं। 16 टी-20 मैचों में वह 137 के करीब रन बना चुकी हैं। साथ ही विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। वहीं, सारिका कोली की बात करें तो वह वर्तमान में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं। इससे पहले वह भारतीय ए-टीम, इंडिया ग्रीन वुमेन के लिए खेल चुकी हैं। वह भारतीय रेलवे महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। यूडब्ल्यूसीएल महिला टी-20 में उन्होंने 67 गेंदों में 160 रनों की धमाकेदार पारी खेली है।

मुख्यतौर पर ये होंगे आइकन
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में मानसी जोशी, एकता बिष्ट और नीलम बिष्ट जैसे महिला क्रिकेटर्स प्रीमियर लीग में क्रिकेट के दीवानों के लिए आइकन होंगे। जिन पर क्रिकेट के दीवानों की निगाहें टिकी रहेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा के अनुसार तीनों महिला स्टार क्रिकेटर्स अबकी बार उत्तराखंड से यूपीएल खेल रही हैं। खासकर, नीलम बिष्ट, जो अब तक पंजाब से खेल रहीं थीं, सीएयू के आग्रह पर उत्तराखंड से खेलने के लिए तैयार हो गई हैं। एकता बिष्ट रेलवे से और मानसी जोशी दो वर्ष पहले हरियाणा से खेलती थी। अब उत्तराखंड से खेलने को तैयार है। ये तीन महिला क्रिकेट यूथ आइकन होने के साथ वुमेन प्रीमियर लीग में भी खेल चुकी हैं। खासकर मानसी जोशी ने


ये पहला मौका है, जब यूपीएल में महिला क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। खासकर मानसी जोशी, एकता बिष्ट और नीलम बिष्ट पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। इन फेमस खिलाडिय़ों के क्रिकेट से बाकी महिला क्रिकेटर्स को भी आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
-महिम वर्मा, सचिव, सीएयू.

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive