पटेलनगर पुलिस ने मौहम्मद सैयद उर्फ बादल सावेज व साहिल को चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. इन तीनों से वैल्डिंग मशीन दो ड्रिल मशीन व दो ग्राइंडर मशीन भी बरामद किए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए तक है.

देहरादून(ब्यूरो) : दून पुलिस ने निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक वैल्डिंग मशीन, 12 मीटर केबिल वायर, दो ड्रिल मशीनें और दो ग्राइंडर मशीनें भी बरादम की है। गिरफ्तार तीनों आरोपी पटेलनगर थाना क्षेत्र के हैं।

कारवाड़ी क्षेत्र से की थी चोरी
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने संडे को जाकिर अहमद निवासी सहस्रधारा रोड निकट मयूर विहार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उनके निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स झीवरहेड़ी कारवाड़ी ग्रांट से अज्ञात चोरों द्वारा वैल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन, ग्राइंडर मशीन आदि चोरी कर ली गई है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए तक है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और घटना के पर्दाफाश के लिए टीमें गठित कीं।


सीसीटीवी कैमरों की ली मदद


पुलिस ने आसपास के मौजूद सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली। पूछताछ और पड़ताल के तीन आरोपियों के नाम मिले। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों मौहम्मद सैयद उर्फ बादल, सावेज व साहिल को घटना में चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। इन तीनों से वैल्डिंग मशीन, दो ड्रिल मशीन व दो ग्राइंडर मशीन भी बरामद किए। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने निर्माणाधीन कॉम्लेक्स से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पटेलनगर के भुड्डी क्षेत्र के निवासी हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive