Dehradun News: सोना खरीदने का है ये गोल्डन टाइम
देहरादून, ब्यूरो: आम बजट में सोना, चांदी व प्लेटिनम पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटने के बाद इसका असर ज्वैलरी मार्केट में देखने को मिल रहा है। जानकार बताते हैं कि दून में पिछले दो दिनों में करीब 20 से 30 परसेंट ज्वैलरी मार्केट में उछाल देखने को मिला है, जिसको लेकर ज्वैलरी कारोबार से जुड़े व्यवसायी राहत की बात बता रहे हैं। जबकि, इससे पहले तक ज्वैलरी के कारोबार में दून में मंदी नजर आ रही थी।
करीब 30 परसेंट तक उछाल
दरसअल, आम बजट में केंद्र सरकार ने सोने, चांदी पर कुल 6 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगाने की बात कही थी। जबकि, अब तक इसमें करीब 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी लग रही थी। नए रेट बाकायदा 24 जुलाई से लागू हो गए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि पेश हुए केंद्रीय बजट के बाद सोना व चांदी पर 5.35 परसेंट ड्यूटी लग रहा है। ऐसे में इसका रिफ्लेक्शन अब दून के मार्केट में भी दिख रहा है। ज्वैलरी कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि न केवल ज्वैलरी के रेट में असर देखने को मिल रहा है। बल्कि, कारोबार में भी 20 से 30 परसेंट तक का उछाल देखने का मिल रहा है। ज्वैलरी मार्केट में चहलकदमी शुरू होने के साथ रौनक है।
थर्सडे शाम को सोने के दाम
22 कैरेट--65500
23 कैरेट--64500
24 कैरेट--70650
चांदी---840
रुपए प्रति तोला।
सोना, चांदी व प्लेटिनम से कस्टम ड्यूटी 15 परसेंट रहने तक दून के मार्केट सूने पड़े हुए नजर आ रहे थे, कारोबारियों का कहना है कि जबकि ये महीना सावन का चल रहा है। इसके बाद भी सोने व चांदी के दाम कम होने के कारण लोग खरीदारी के लिए मार्केट पहुंच रहे हैं। कई घर से ही फोन कर जानकारी ले रहे हैं। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के मुताबिक कहावत है कि ज्वैलरी को आड़े वक्त का गहना कहा जाता है। मतलब, जब कोई भी व्यक्ति मुसीबत में हो, उस समय ज्वैलरी सेल कर अपनी समस्या को व्यक्ति निपटा सकता है। ऐसे में जब प्रति ग्राम सोने या फिर चांदी में गिरावट आ रही है, लोग ज्वैलरी को खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं। केंद्र सरकार को ये कदम कस्टमर्स व ज्वैलरी कारोबार से जुड़े हुए लोगों के लिए काबिलेतारीफ कहा जा सकता है।
10 साल में 3 गुना बढ़ी ज्वैलरी
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन बताते हैं कि करीब एक दशक पहले तक सोने व चांदी के दाम करीब 32 हजार के आसपास रहते थे। लेकिन, अब इसमें करीब काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यहां तक सोना 74 हजार के पार तक पहुंच गया। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से बजट में कस्टम ड्यूटी को कम किया जाना लोगों के लिए फायदेमंद कहा जा सकता है।
-विक्की वर्मा, श्रीहेमकुंड ज्वैलर्स, प्रेमनगर. केंद्र सरकार ने आम बजट में जो कस्टम ड्यूटी कम की है। वह सही निर्णय है। इसका इंपैक्ट भी मार्केट पर पड़ता दिख रहा है। आने वाले दिनों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। लोग ज्वैलरी की खरीदारी कर सकेंगे और फायदा उठा पाएंगे।
-पंकज मैसोन, अध्यक्ष, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल. dehradun@inext.co.in