जैंतनवाला के 5000 लोगों की बुझेगी प्यास
- जल जीवन मिशन के तहत जैंतनवाला और घंघोड़ी में पेयजल योजना का किया गया शिलान्यास
- पीएम आवास योजना के तहत मंत्री ने 19 पात्र परिवारों को भी बांटे स्वीकृति पत्र
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि घंघोड़ा में पेयजल योजना 2.84 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही पेयजल योजना से चांदमारी और जमुनापानी गांव के करीब 400 परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के तहत लगभग 3.75 किमी। पाइप लाइन का निर्माण होगा।
हरियावाला खुर्द में बनेगी 2.67 करोड़ की योजना
घंघोड़ा के साथ ही हरियावाला खुर्द में भी 2.67 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हरियावाला खुर्द, नागनाथ, जैंतनवाला के 4 सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इसमें लगभग 4 किमी। पाइप लाइन का निर्माण होगा।
अक्टूबर में होगा लोकार्पण
घंघोड़ा और जैंतनवाला में निर्मित होने वाली करीब 5.52 करोड़ की पेयजल योजनाओं से क्षेत्र कीतकरीबन पांच हजार आबादी को पेयजल की सुविधा का लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है, उसका जल्द लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा आगामी अक्टूबर में इस योजना का लोकार्पण किया जाएगा। कुछ समय पहले ही गढ़ी कैंट में पेयजल की आपूर्ति के लिए नलकूप और ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाया गया। गंगोल पंडितवाड़ी, गजियावाला, गल्जवाड़ी और विलासपुर कांडली के लिए भी पेयजल योजनाएं बन चुकी हैं।
गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 में शुरू हुई थी। इस योजना के प्रारंभ होने के बाद उत्तराखंड को 47654 आवासों का टारगेट मिला, जिसमें से 38522 मकान आवंटित हो चुके हैं। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता ज्योति कोटनाला, कनिष्ठ अभियंता राम कुमार यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, संध्या थापा, ग्राम प्रधान सागर ङ्क्षसह, दुर्गा राय, लव कुमार, मीना देवी, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, वंदना बिष्ट, नैन ङ्क्षसह पंवार, राम बहादुर खत्री, तेज बहादुर खत्री और प्रेम ङ्क्षसह पंवार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in