Dehradun News: घर बैठे मुनाफा कमाने का दे रहे थे झांसा, 21 लाख ठगे
देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक अजबपुर खुर्द स्थित सरस्वती विहार निवासी काजल ने तहरीर दी कि 12 मई 2024 को उन्हें टेलीग्राम एप के जरिए किसी का मैसेज आया था। उसके लालच दिया था कि घर बैठे आसानी से मुनाफा कमाया जा सकता है। फिर क्या, इसके बाद ठगों ने उन्हें इलेक्ट्रानिक इक्विपमेंट की नामी कंपनी के टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर एकाउंट तैयार किया। उसके बाद उन्हें टास्क दिए गए। शुरू में 40 टास्क पूरे करने का लक्ष्य दिया गया। टास्क पूरे करने पर 2500 रुपये उसके बैंक अकाउंट में आए। विश्वास करने के बाद ठगों ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 21 लाख रुपये जमा करवाए। लेकिन, मुनाफा मिलना तो दूर पीडि़तों को उनकी मूल रकम भी हाथ से गंवानी पड़ी।
मोबाइल, क्रेडिट व एटीएम कार्ड बरामद
एसएसपी के मुताबिक घटना में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई गई। जांच में साइबर थाने की टीम ने थर्सडे शाम को शौकीन निवासी ग्राम छावला, थाना छावला, नई दिल्ली, वर्तमान निवासी अशोक विहार गुरुग्राम हरियाणा, सुभाष शर्मा निवासी बिजवासन, थाना कापसहेड़ा नई दिल्ली और मुकुल गोधारा निवासी ग्राम धुलसीरस, थाना द्वारिका नई दिल्ली को प्लेटिना टावर की पार्किंग गुरुग्राम हरियाणा से अरेस्ट किया गया। इनके कब्जे से 5 मोबाइल, 5 क्रेडिट कार्ड, 9 एटीएम कार्ड व 2 आधार कार्ड भी उनके बरामद हुए हैं।