बदलते दौर के बाद भी साइकिलिंग का क्रेज कम नहीं हुआ है. इसके साथ ही तरह-तरह की साइकिल चलाने का फैशन भी दून में लगातार देखा गया है. इनमें गेयर वाली साइकिल से लेकर डबल पैडल साइकिल का भी क्रेज दून में जारी है.


देहरादून, (ब्यूरो): बदलते दौर के बाद भी साइकिलिंग का क्रेज कम नहीं हुआ है। इसके साथ ही तरह-तरह की साइकिल चलाने का फैशन भी दून में लगातार देखा गया है। इनमें गेयर वाली साइकिल से लेकर, डबल पैडल साइकिल का भी क्रेज दून में जारी है। ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन-2024 के लिए भी दूनाइट्स तैयारी कर रहे हैं। दून के साइकिलिस्ट्स में आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। कई साइकिलिस्ट्स ने अपने रजिस्ट्रेशन भी कर लिए हैं। जबकि, कई रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। खासकर युवाओं में बाइकथॉन-2024 को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।खुद ही तैयार करते है डबल साइकिल


दून में अक्सर लोगों को डबल पैडल साइकिल देखने को मिल जाएगी। इस तरह की साइकिल बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। लेकिन, साइकिल के शौकीन लोग इसे खुद ही मॉडिफाइड करके यूज करते हैं। इसे देखने के बाद हर किसी को इसे चलाने की उत्सुकता बढ़ जाती है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित बाइकथॉन में भी आपको अलग-अलग तरह की साइकिल देखने को मिलेंगी।ये हैं स्पॉनन्सर-को प्रेजेटिंग - ओमनीजेल -एन एसोसिएशन विद - रालको टायर व मसूरी देहरादून डेंवलपमेंट अथॉरिटी - सपोर्टेड बाई- एवन साइकिल ये भी हैं पार्टनर-बेवरेज पार्टनर - सुविधा सुपर मार्केट

-हैल्थकेयर पार्टनर - मैक्स हॉस्पिटल -रिफ्रेशमेंट पार्टनर - आनन्दम स्वीट्स व चाचाश्री एजेंसी -को-स्पॉन्सर - ईएडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, डीपीसी डायग्नॉस्टिक्स पैथलॉजी लैब, इंडियन ऑयल, जीटीएस कार रेंटल, हिल फाउंडेशन स्कूल यहां मिलेंगे रजिस्टेशन फॉर्म - न्यू नरुला साइकिल वक्र्स, दर्शनलाल चौक - खन्ना साइकिल जीएमएस रोड अपोजिट रोहन मोटर्स - तनेजा साइकिल टर्नर रोड - नरुला साइकिल, इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के पास, घंटाघर - शिवाय कम्युनिकेशन, सहारनपुर चौक यहां होगा आयोजन 29 सितंबर को सुबह 6:30 पर पुलिस लाइन रेसकोर्स से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों साइकिल प्रेमी शिरकत करेंगे। साइकिल हमेशा से ही व्यायाम का सबसे आसान साधन रही है। साइकिल चलाने से जहां हम फिट रहते हैं। वहीं साइकिल एन्वायरमेंट फ्रेंडली भी है। समय के साथ साइकिल में भी कई वैरायटी आने लगी हैं। जो इसे और अटैक्टिव बनाती है। वेद प्रकाश दुग्गल, साइकिलिस्ट बचपन से ही साइकिल को लेकर अलग तरह का क्रेज रहा है। आज भी मेरे पास गाडिय़ों के साथ दो साइकिल मौजूद रहैैं। हम कई बार साइकिलिंग कर दूर-दूर घूमने निकल जाते हैैं। साइकिल चलाना आज भी उतना ही मजेदार है। कंचन गुनसोला, साइकिलिस्ट

खुद को फिट रखने के लिए साइकिल चलाना सबसे मजेदार साधन है। इससे जहां फ्रेश एन्वायरमेंट का मजा ले सकते हंै वहीं पर्यावरण को भी सेफ रख सकते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस इंवेट में हम अक्सर पहुंचते हैैं और जमकर मस्ती करते हैैं।रोशन राणा, साइकिलिस्ट साइकिल चलाने की कोई उम्र नहीं होती, इसे हर उम्र का व्यक्ति आसानी से दौड़ा सकता है। यही कारण है कि दून में तमाम साइकिलिंग ग्रुप एक्टिव हैं। जो साइकिल से दूर-दूर ट्रैवल करते हैैं। सभी को चाहिए कि साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दें। डॉ। अमित सिंह, सिंह आई हॉस्पिटल

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive