...तो बरसात में झेलनी पड़ सकती है फजीहत
- सीवर-पेयजल को खोदी गई सड़कें मानसून के दौरान हो सकती है जानलेवा साबित
देहरादून (ब्यूरो): बरसात अभी शुरू भी नहीं। हल्की बारिश ने शहर की पोल खोलकर रख दी है। हल्की बारिश में ही शहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं वह दूनाइट्स की फजीहत की ओर इशारा कर रही है। यदि मानसून से पहले खोदी गई सड़कें बंद नहीं हुई, तो विकास कार्य पब्लिक पर भारी पड़ सकते हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम लैंसडोन चौक पर खोदी गई सड़क जलभराव के बाद दुर्घटना जोन बनता साफ दिखाई दे रहा है।ये चल रहे निर्माण कार्य
शहर में सीवर, पेयजल, ड्रेनेज और गैस पाइपलाइन समेत कई प्रोजेक्ट्स के अधूरे काम इस बार दूनाइट््स के लिए मुसीबत बन सकते हैं। कहीं सड़क का काम चल रहा है तो कहीं फ्लाईओवर का निर्माण। शहर में हर जगह जगह सड़कें खोदकर छोड़ी गई है। गली से लेकर मेन रोड के बुरे हाल हैं। बरसात में जल भराव होने पर इनसे हादसे होने की संभावनाएं हैं। समय कम है और शेष कार्य अधिक बचा है, जो चुनौतीपूर्ण बन गया है।
मानसून से पहले काम पूरा करना चुनौतीपूर्ण
सीएम से लेकर मिनिस्टर्स, विधायक, मेयर और तमाम जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों को मानसून से पूर्व करने की हिदायत दे चुके हैं। डीएम ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि 15 जून से पहले कार्य पूरा कर सड़कों को दुरुस्त किया जाए। हिदायतों का कितना असर धरातल पर उतरता है यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल निर्माण कार्यों में तेजी लाई गई है, लेकिन बीच-बीच में हो रही बारिश इसमें खलल डाल रही है, जिससे समय पर काम होना संभव नहीं दिख रहा है।
इंटीग्रेटेड सीवेज स्कीम
इंटीग्रटेेड सीवेज सिस्टम
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट््स
स्मार्ट पोल पीपीपी मोड
चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
स्मार्ट वास्ट व्हीकल ये चल रहे मुख्य काम
सीवर लाइन डालने का काम
पेयजल लाइन बिछाने का काम
बिजली अंडरग्राउंड डालने को डक्ट वर्क
सड़कों का चौड़ीकरण
फुटपाथ-नालियों का निर्माण 10 मिनट की बारिश ने खोली पोल
महज 10 मिनट की बारिश ने शहर के हालात बयां कर दिए हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम लैंसडौन चौक पर सड़क के बीचों-बीच खोदी गई सड़क बारिश के बाद जानलेवा बन गई है।
शताब्दी एन्क्लेव
रिंग रोड पर शताब्दी एनक्लेव की रोड करीब तीन माह पूर्व सीवर लाइन के लिए खोदी गई है। स्थिति यह है कि यहां मामूली बारिश में सड़क कीचड़ बन जाती है, जिस पर लोगों का चलना दूभर हो जाता है।
यहां कई गलियां खोदी पड़ी हुई है। सड़क खोदकर विभाग चैन की नींद सो गया, लेकिन यहां रहने वालों की नींद हराम हो रखी है। बारिश में लोगों का यहां बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। बंजारावाला
यहां की गलियां भी हल्की बरसात में खतरनाक बन गई है। दोपहिया वाहन बारिश से कीचड़ बनी सड़कों पर फिसल रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहकमपुर
मोहकमपुर आरओबी की सर्विस लेन का बुरा हाल है। क्षतिग्रस्त सर्विस लेन पर कई बार जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। भाजपा नेता एनके गुसांई ने कहा कि खराब सर्विस लेन दुर्घटना जोन बन गया है। कई बार स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। एडीबी ने सीवर लाइन बिछाने के लिए गढ़वाल मार्केट को खोदकर छोड़ दिया है। उन्होंने डीएम से बरसात से पहले आरओबी की सर्विस लेन दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि बरसात में लोग दुर्घटना से बच सकें।
स्मार्ट सिटी के अधिकांश निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। बरसात से पहले कंप्लीट करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे सड़क तभी खोदी जाएगी जब पुरानी खोदी सड़कों का पूरा हो जाएगा।
जगमोहन सिंह चौहान, सीजीएम, देहरादून स्मार्ट सिटी
विनय मिश्रा, एपीडी, यूयूएसडीए सड़क चौड़ीकरण का काम मानसून तक पूरा किया जाएगा। बरसात से पहले सड़क के गड्ढो को भर लिया जाएगा। अब सड़क कटिंग परमिशन नहीं दी जाएगी। पहले पुरानी सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
अनिल कुमार, एसई, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in