Dehradun News: फिर पैथोलॉजी लैब पर छापा, 2 बंद कराई, 2 को नोटिस
देहरादून, (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को चार पैथोलॉजी लैबों का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ। संजय जैन के निर्देश पर जिले में पैथोलॉजी लैबों का निरीक्षण किया जा रहा है। टीम ने सुपर मैक्स पैथ लैब, अल जाहरा चैरिटेबल लैब, डीएनए लैब और सिद्धी डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी लैबों से पंजीकरण प्रमाण पत्र, पैथोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन और ब्लड कलेक्शन सेंटर की जानकारी ली गई।
लैब में पैथोलॉजिस्ट ही नहीं था
एसीएमओ (सीईए) डॉ। सीएस रावत ने बताया कि भुड्डी चौक स्थित सुपर मैक्स पैथ लैब बिना पंजीकरण के संचालित की जा रही थी। लैब में पैथोलॉजिस्ट भी उपस्थित नहीं था। जिस कारण लैब को बंद करवा दिया गया है। वहीं, अल जाहरा चैरिटेबल लैब भी बिना रजिस्ट्रेशन के साथ ही बिना पैथोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन के संचलित की जा रही थी, इस लैब को भी तत्काल बंद कराया गया। लक्ष्मीपुर स्थित डीएनए पैथोलॉजी लैब में माइक्रोबायोलॉजिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया। सिद्धी डायगोस्टिक सेंटर में पैथोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन मौके पर नहीं पाए गए। यहां डेंगू जांच की दरें भी बोर्ड पर चस्पा नहीं की गई थी। इन दोनों लैब संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा विभूति हॉस्पिटल में भी डेंगू जांच की दरें बोर्ड पर चस्पा करने की हिदायत दी गई। इधर, सीएमओ की ओर से सभी लैब संचालकों से समस्त ब्लड क्लेक्शन सेंटर की सूची विभाग को उपलब्ध कराने, लैब व ब्लड कलेक्शन सेंटर सीईए एक्ट में अनिवार्य रूप से पंजीकृत करवाने के निर्देश दिए गए हैं।