मौसम ने बिगाड़ा, कूलर- एसी का धंधा
- इस बार बारिश के चलते नहीं तेज गर्मी, एक चौथाई से भी कम व्यापार
- कूलर- पंखों से लेकर रेफ्रिजरेटर, एयर कंडिश्नर की घटी डिमांड
दून में बार-बार बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट जारी है। जिससे मौसम ठंडा होने लगा है। मौसम ने व्यापारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। व्यापारियों ने गर्मी के लिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का स्टॉक सेल के लिए तैयार रखा था, लेकिन मौसम के चलते मार्केट में डिमांड कम है। कूलर, पंखे, फ्रिज, एसी की डिमांड बाजार में काफी कम है। व्यापारियों के मुताबिक अभी तक सेल का आंकड़ा 10 परसेंट तक भी नहीं पहुंच पाया है।
सेल में काफी गिरावट
हर साल मौसम के बदलने के साथ व्यापारी पहले से दुकान में स्टॉक इकट्ठा कर लेते थे। इसके अलावा कई ऑर्डर भी दिए जाते थे। लेकिन, इस वर्ष बीते अन्य सालों की अपेक्षा डिमांड एक चौथाई तक पहुंच गई है। गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक के अनुसार बीते साल अप्रैल माह में 100 नग पंखे, कूलर, एसी बिक गए थे। जबकि इस साल इसके विपरीत केवल 25 ही नग बिक पाए हैं। जिसका असर सीधा व्यापार पर भी पढ़ रहा है।
पंखे तक के मिल रहे ऑर्डर कम
व्यापारियों के अनुसार दुकानों में रखे पंखे, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री में मंदी है। इस वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाले पंखे की बिक्री भी एक चौथाई पर पहुंच गई है। धामावाला के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी मोनू के अनुसार इस बार हमने काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्टॉक में रख लिए थे, लेकिन, इस वर्ष ठंड भी ज्यादा न होने के कारण उम्मीद थी कि इस वर्ष गर्मी ज्यादा होगी। लेकिन मौसम ने बेईमानी कर दी। पता होता तो पहले ही पंखे से ज्यादा छाता का स्टॉक रख लेते। लेकिन अब ये भी पता नहीं यदि बरसात के बाद गर्मी बढऩे लगी तो पैसे फिर इसमें भी फंसे रहे जाएंगे। सभी व्यापारी व्यापारी इस समय असमंजस में हैं।
मौसम के रूख से बाजार मायूस
बीते साल की अपेक्षा इस साल पंखे, कूलर व एसी की डिमांड 20 परसेंट तक ही रह गई है। जिससे सीधा असर स्टॉक पर रखे माल की बिक्री पर पड़ रहा है। न जाने कब तक ऐसा मौसम रहने का अनुमान है।:-
अक्षत अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी
हर साल एक माह में 100 नग से ज्यादा पंखे, कूलर व एसी बिक जाते थे। लेकिन, इस वर्ष आलम ये है कि मार्च से लेकर इस माह तक ये संख्या एक चौथाई पर ही रह गई हैं। ऐसे में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।
आर के गुप्ता, व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक बाजार
बीना रावत, गृहणी
इस बार मौसम के बार-बार बदलने के कारण पीने के लिए ठंडे पानी की शुरुआत नहीं हो पाई तो वहीं रात में कंबल और रजाई की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में पंखे और एसी की जरूरत अभी तो महसूस नहीं हो रही, ऐसे में खरीदने का प्लान कैंसिल कर दिया है।
राहुल, कस्टमर