Dehradun News: इंतजार हुआ खत्म, पीएनजी की सप्लाई शुरू
देहरादून, (ब्यूरो): महानगरों की तर्ज पर राजधानी दून में भी पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) गैस की सप्लाई शुरू हो गई है। पहले फेज में 350 घरों में सप्लाई शुरू की गई है। दावा है कि अगले मार्च तक करीब 60 हजार घरों में पीएनजी गैस सप्लाई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। बरसात के कारण पाइपलाइन बिछाने का काम बंद था, लेकिन, अब बरसात खत्म होने के बाद लाइन बिछाने का काम फिर से तेज हो गया है। इसके तहत शिमला बाईपास व जीएमएस रोड से लगे कई इलाकों में पीएनजी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गेल इंडिया के अफसरों के अनुसार जैसे-जैसे लाइन बिछाने का काम कंप्लीट होगा, वैसे-वैसे घरों में कनेक्शन जोडऩे शुरू किया जा रहा है। 1.67 लाख ने कराया रजिस्टेशन
दून में अब तक 1.67 लाख लोगों ने पीएनजी गैस के लिए आवेदन किया है। हरिद्वार से मेन लाइन की बाधा दूर होने के बाद धीरे-धीरे घरों को पीएनजी गैस से जोडऩा शुरू कर दिया गया है। दून सिटी में करीब 3 हजार किमी। पीएनजी पाइपलाइन बिछाई जानी है। फिलहाल, अब तक केवल 300 किमी। लाइन बिछाई जा सकी है। पाइपलाइन निर्माण का कार्य जोरों पर है। शिमला बाईपास, देवलोक कॉलोनी, इंदिरा पुरम, इंदिरा नगर, इंजीनियर्स एन्क्लेव में कई जगहों पर पीएनजी की लाइन बिछा दी गई है। पीएनजी की सुविधा दून के सभी 100 वार्डों को मिलेगी। यह काम फेजवाइज कंप्लीट किया जा रहा है। 32 हजार घरों में लग गए मीटर गेल गैस लिमिटेड के अफसरों ने बताया कि जीएसएस रोड की कालोनियों में करीब 31 हजार घरों में पीएनजी के मीटर फ्री में लगाए गए हैं। सप्लाई शुरू होने के बाद शुल्क लिया जाएगा। अगले साल तक करीब 50 परसेंट घरों को पीएनजी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन फ्रीगेल गैस के जीएम मीनाक्ष त्रिपाठी के मुताबिक पीएनजी के रजिस्टे्रशन का काम चल रहा है। अभी तक शहर के 1 लाख 6 हजार 700 लोगों ने पीएनजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। करीब 350 घरों में गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। 31 मार्च 2025 तक 60 हजार घरों तक पीएनजी गैस पहुंचाने का टारगेट है। कनेक्शन फ्री में जोड़े जा रहे हैं। 25 परसेंट तक सस्ती मिल रही गैस
गेल गैसे के अफसरों की मानें तो 1.35 मीटर क्यूब गैस की कीमत 50 रुपए है। एक सिलेंडर में करीब 11 से 12 मीटर क्यूब पीएनजी गैस आती है। 1 किलो गैस 1.35 मीटर क्यूब के बराबर होती है। 822 रुपए के घरेलू गैस सिलेंडर के मुकाबले पीएनजी गैस करीब 600 रुपए में पड़ रही है। एक सिलेंडर पर 200 रुपए के करीब बचत हो रही है। ऐसे में पीएनजी गैस तकरीब 25 परसेंट तक सस्ती पड़ रही है। घरों तक सिलेंडर की जगह पाइप्ड नेचुरल गैस पहुंचानी सरल है। इसमें लोडिंग- अनलोडिंग समेत अन्य खर्चे काफी कम है। जिस वजह से इसका सीधा फायदा कंज्यूमर्स को मिल रहा है। पीएनजी गैस करीब 38 रुपए प्रति किलो तक पड़ रही है। जबकि सिलेंडर पर मिलने वाली गैस की कीमत 51 रुपए प्रति किलो तक पड़ रही है। 2 डीआरएस स्टेशन कंप्लीटदून में पीएनजी के 10 डिस्ट्रिक्ट रेगुलेशन स्टेशन (डीआरएस) स्टेशन बनेंगे। एक डीआरएस के अंडर 5 हजार से लेकर 10 हजार कनेक्श्न होंगे। अभी तक 2 डीआरएस तैयार हो पाए हैं। पहला ट्रांसपोर्ट नगर और दूसरा एमडीडीए आईएसबीटी में। ये डीआरएस हाईप्रेशर को लो प्रेशर में कन्वर्ट करने का काम करेंगे। अन्य डीआरएस के लिए जमीन तलाश की जा रही है। बिजली की तरह आएगा बिल
गेल अफसरों का कहना है कि कनेक्शन देने के साथ ही साथ लोगों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। किस तरह से गैस इस्तेमाल करनी है इसकी जानकारी दी जा रही है। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका बाई मंथली यानि दो माह में बिजली की तरह बिल आएगा। 5000 रुपये में कनेक्शन एक कनेक्शन पर करीब 5 हजार रुपये तक का खर्चा आ रहा है। इसमें से 4500 डिपोजिट और 500 रुपये मीटर का किराया लिया जा रहा है। डिपॉजिट मनी बाद में रिफंड की जाएगी। यहां बिछ गई लाइन -देवलोक कॉलोनी -जीएमएस रोड -इंदिरा पुरम-इंदिरा नगर-इंजीनियर एन्क्लेव-जनकपुरी-अनुपम विहार-शांतिकुंज-अलकनंदा एन्कलेव-हरिपुरम-हरिकुंज-साईंलोक कॉलोनी-मधुर विहार -गढ़वाल कॉलोनी -देहराखास खास बातें 1,67000हजार लोग करा चुके रजिस्टे्रशन32000घरों में लगाए जा चुके हैं पीएनजी गैस के मीटर 60,000घरों को मार्च 2025 तक जोड़ा जाएगा 350घरों में शुरू हो गई गई पीएनजी गैस की सप्लाई 5000रुपये है एक कनेक्शन का चार्ज 100वार्डों को मिलेगी पीएनजी गैस की सुविधा25परसेंट तक सस्ती मिलेगी गैस दून में शिमला बाईपास देवलोक कालोनी में पीएनजी गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। 1.67 लाख लोगों ने पीएनजी के लिए अभी तक रजिस्टे्रशन कराया है। बरसात में बंद पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। मार्च 2025 तक 60 हजार घरों में पीएनजी पहुंचान का टारगेट है।
मीनाक्ष त्रिपाठी, जीएम, गेल गैस लिमिटेड, दून.
dehradun@inext.co.in