दून से दिल्ली के लिए संाचलित की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल किया गया. मंगलवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई. सुबह 9:50 बजे देहरादून प्लेटफार्म पर पहुंची. ट्रेन को दून पहुंचने में 4 घंटे 20 मिनट लगे. जबकि दोपहर दो बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके बाद अब आज सुबह दून पहुंचेगी.

- कुल साढ़े चार घंटे में दून से दिल्ली पहुंचाएगी ट्रेन
- मंगलवार को ट्रेन के संचालन को लेकर किया ट्रायल

फोटो- रेलवे स्टेशन

देहरादून, 23 मई (ब्यूरो)।
दून से दिल्ली जाने वाले रेल पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी दून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। जिसके बाद दून से दिल्ली का सफर सिर्फ साढ़े चार घंटे में तय हो सकेगा। हाईटेक सुविधा के साथ पैसेंजर्स को इसमें फ्लाइट जैसे सफर का अनुभव होगा। इसमें सुविधा के साथ सिक्योरिटी के भी पूरे इंतजाम किए गए हैैं, ट्रेन में कैफेटेरिया की भी सुविधा होगी। पीएम वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

25 को ग्रीन सिग्नल, 29 से चलेगी रेगुलर
25 मई को वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इसके बाद से 29 मई से इस ट्रेन का रेगुलर संचालन होगा। दून से सुबह 7 बजे ये ट्रेन रवाना होगी। इसके बाद 11:45 पर आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद दिल्ली से 17:50 पर दिल्ली से रवाना होकर रात 22:35 पर दून पहुंचेगी। इस बीच ये ट्रेन केवल पांच स्टेशन पर ही रुकेगी। जिनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ शामिल है।

शुरुआत में स्कूली बच्चे करेंगे सफर
25 मई को दून से दिल्ली के लिए जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत में स्कूली बच्चों को इस ट्रेन का सफर कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में इस ट्रेन में 200 बच्चों को सफर का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। जिनमें टच वुड स्कूल, डीएवी स्कूल, वर्णी जैन स्कूल, ओक ग्रोव स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी शामिल हैं।

2019 में चली थी पहली ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने से उत्तराखंड वासियों समेत पयर्टकों को फायदा होगा। उनके अनुसार यह मेक इन इंडिया इनिशिएटिव का उदाहरण है। इस गाड़ी को ट्रेन-18 भी कहा जाता है। क्योंकि, 18 महीने में भारतीय इंजीनियरों ने इसे तैयार किया था। जिसके बाद पहली बार वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच फरवरी 2019 में चली थी। इससे यात्रियों की आरामदायक एवम सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकी।

वंदे भारत की स्पेशल फीचर्स
-32 इंच की बड़ी टीवी स्क्रीन।
-सीसीटीवी सर्विलांस।
-वाई फाई की फैसिलिटी।
-टक्कर रोधी स्वनिर्मित कवच सिस्टम।
-ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे।
-180 डिग्री घूमने वाली चेयर्स।
- फायर कंट्रोल सिस्टम।
-एडवांस स्टेट ऑफ द आर्ट सस्पेंशन सिस्टम।
-बायो वैक्यूम टॉयलेट्स।
-टच फ्री वॉश रूम फिटिंग।
-सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन।

ये रहेगा ट्रेन का शेल्ड््यूल
- देहरादून से रवानगी- 7.00 एएम।
- हरिद्वार - 8:04 एएम।
- रुड़की - 8:51 एएम।
- सहारनपुर - 9:32 एएम।
- मुजफ्फरनगर - 10:07 एएम।
- मेरठ- 10:37 एएम।
- दिल्ली आंनद विहार - 11:45 एएम।
(बुधवार को छोड़कर सभी दिन संचालन)

टैैंटेटिव किराया
चेयरकार- 900 से 1000
एग्जिक्यूटिव क्लास- 1500 से 1550

आज दून पहुंचेंगे रेलमंत्री
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी देने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव आज दून पहुंचेंगे। रेलवे सूत्रों के हवाले रेलमंत्री प्लेटफार्म का निरीक्षण भी करेंगे व इसके बाद वे सीएम के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता भी करेंगे। रेल मंत्री के दून पहुंचने पर दून रेलवे स्टेशन को सजाया जा रहा है।

-----------------
25 से दून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। इसका ट्रायल भी सफल रहा। जिसके बाद 29 मई से ट्रेन के संचालन को लेकर शेड्यूल भी बना दिया गया है।
- सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे
फोटो- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट

Posted By: Inextlive