दून की वादियां टूरिस्ट्स को खूब भा रही हैं. केवल दून ही नहीं बल्कि दून के आस-पास समेत राज्य के पर्यटक स्थल भी देशी-विदेशी टूरिस्ट्स की खूब पसंदीदा बन रही है.

- दून समेत राज्य के टूरिस्ट प्लेसेज में कोरोना के बाद लगातार हो रहा इजाफा
- दून में वर्ष 2021 में आए रिकॉर्ड 28.67 लाख टूरिस्ट्स, तो राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा

देहरादून (ब्यूरो): इस पर हम नहीं, बल्कि पर्यटन विभाग के आंकड़े मुहर लगा रहे हैं। कारोना काल में बंदी के कगार पर पहुंचे टूरिस्ट प्लेसों में धीरे-धीरे आवक बढऩे लगी है। 2020 में जहां राज्य में 78 हजार पर्यटक सैर-सपाटे को पहुंचे हैं, वहीं 2021 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट घूमने आए हैं। केवल दून और मसूरी ही नहीं राज्य के कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां टूरिस्ट बार-बार जाना पसंद कर रहे हैं। इनमें एक नहीं करीब 10 से अधिक टूरिस्ट प्लेस शामिल हैं। कोरोना के बाद लगातार राज्य में टूरिस्ट्स की आमद बढ़ती जा रही है।

दून में आए 28 लाख टूरिस्ट
शिक्षा नगरी के नाम से पहचानी जाने वाली दून नगरी टूरिस्ट्स की पहली पसंद बनती जा रही है। दून पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो वर्ष 2018 में जहां 24.53 लाख टूरिस्ट आए वहीं 2019 में 5.92 लाख, 2020 में 5.93 लाख और वर्षा 2021 में 28.67 लाख यात्री पर्यटन को पहुंचे। पिछले वर्षों के मुकाबले चार गुना से भी अधिक टूरिस्ट्स ने दून की वादियों का लुत्फ उठाया।

12 लाख टूरिस्ट्स पहुंचे मसूरी
पिछले साल 12.29 लाख टूरिस्ट्स ने पहाड़ों की रानी मसूरी के दीदार किए। 2020 में कोरोना के समय भी इतने ही टूरिस्ट्स ने मसूरी की आबोहवा का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व 2018 में मसूरी में 28.70 टूरिस्ट घूमने आए, जबकि कोरोना से ठीक पहले वर्ष 2019 में रिकार्ड 30.23 लाख देश-विदेश के टूरिस्ट्स ने पहाड़ों की रानी की फिजाओं में आकर टूरिज्म को नया आयाम दिया।

दून में पिछले 4 साल में आए देशी-विदेशी टूरिस्ट
वर्ष देश विदेश कुल
2018 2453998 30291 2484298
2019 2875467 29836 2905303
2020 592979 1388 593467
2021 2866107 1675 2867782
टोटल 7888551 63190 8850850

दून-मसूरी पहुंचे 80 हजार विदेशी टूरिस्ट
दून समेत मसूरी और ऋषिकेश में देशी ही नहीं विदेशी टूरिस्टों की भी लगातार आमद बढ़ रही है। वर्ष 2018 से 2021 तक चार साल में 83160 विदेशी टूरिस्ट दून, मसूरी और ऋषिकेश के मुरीद हुए। इसमें से सबसे अधिक देहरादून को 63190, ऋषिकेश को 16828 और मसूरी को 3142 टूरिस्टों ने अपना पसंदीदा बनाया।

टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस
देहरादून
मसूरी
ऋषिकेश
हरिद्वार
टिहरी
नैनीताल
औली
कार्बेट पार्क
जोशीमठ
श्रीनगर

राज्य में 2021 तक के आंकड़ों पर एक नजर
सिटी देशी विदेशी टोटल
देहरादून 2866107 1675 2867782
ऋषिकेश 291230 1576 292806
मसूरी 1229528 280 1229808
पौड़ी 7350 - 7350
श्रीनगर 209555 - 209555
कोटद्वार 108362 638 109000
रुद्रप्रयाग 46479 36 46515
केदारनाथ 242985 27 243012
गोपेश्वर 10163 53 10216
जोशीमठ 167369 12 167381
बद्रीनाथ 199406 3 199409
औली 127487 1 127488
हेमकुंड 19909 - 19909
फूलोंकीघाटी 10383 15 10398
टिहरी 490512 2300 492812
हर्षिल 80583 140 80733
गंगोत्री 33771 - 33771
यमुनोत्री 33311 - 33311
हरिद्वार 12717825 616 12718441
अल्मोड़ा 38027 171 38198
रानीखेत 54265 - 54265
कौसानी 45807 8 45815
पिथौरागढ़ 53433 73 53506
चंपावत 15704 7 15711
नैनीताल 325626 633 326259
काठगोदाम 107932 177 108109
कार्बेट 287324 6813 294137
यूएसनगर 182262 156 182418
20002705 15410 20018115

Posted By: Inextlive