दून की 3 लाख आबादी की जल्द बुझेगी प्यास
- 22 क्षेत्रों में 2023 तक पूरी होगी पेयजल की कमी
- विश्व बैैंक पोषित पेरी अर्बन स्कीम के तहत प्लानिंग
13 योजनाओं का काम लगभग पूरा
बता दें कि प्रदेश में शहरों से लगे 22 क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विश्व बैंक से वित्त पोषित पेरी अरबन योजना के तहत पेयजल योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में अगले वर्ष तक हर हाल में पेयजल योजनाएं पूर्ण कराने को शासन ने कमर कस ली है। अभी तक 13 योजनाएं ही पूर्ण हो पाई हैं, जबकि 9 का निर्माण अगले साल जुलाई तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
अगले साल तक पूरी हो जाएंगी योजनाएं
शहरों से लगे क्षेत्रों के निवासियों के लिए पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए समस्याग्रस्त 22 क्षेत्रों को विश्व बैंक की पेरी अरबन योजना से जोड़ा गया। तीन साल पहले इस योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में ट््यूबवैल और पेयजल लाइनों का निर्माण कार्य शुरू किया गया। पेयजल निगम 15 और जल संस्थान 7 योजनाओं का निर्माण कर रहा है। समीक्षा के दौरान सामने आया कि पेयजल निगम 9 योजनाएं ही पूर्ण कर पाया है, जबकि शेष छह अगले वर्ष जुलाई तक पूरी हो पाएंगी। जल संस्थान ने 4 योजनाएं पूरी कर ली, शेष अगले साल 3 मार्च तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
उदयराज ङ्क्षसह, अपर सचिव