Dehradun News: दो साल पहले शक्ति नहर में कूदे व्यक्ति का कार में मिला कंकाल
देहरादून (ब्यूरो) करीब दो साल पूर्व दो अप्रैल 2022 को भरत विहार ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32) पुत्र सुनील बंसल अपने इकलौते पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल को गोद में बिठाकर कार सहित चीला शक्ति नहर में कूद गया था। कौडिय़ा गंगा भोगपुर के पास इस ²श्य को यहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया था। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर में सर्चिंग अभियान चलाया। कुछ दिन बाद तीन वर्षीय राघव बंसल का शव बरामद हो गया, मगर, कार और अर्चित बंसल का कुछ भी पता नहीं चल पाया। कई दिनों तक चली सर्चिंग के बाद पुलिस व एसडीआरएफ ने खोजबीन बंद कर दी थी।
एम्स भेजा कंकाल
इन दिनों चीला शक्ति नहर को मेंटेनेंस के लिए 10 दिन के लिए बंद किया गया है, जिससे चीला शक्ति नहर में पानी सूख रहा है। सोमवार की सुबह चीला शक्ति नहर में कौडिय़ा गंगा भोगपुर से करीब एक किलोमीटर आगे एक कार नजर आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। इस कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है।युवक के स्वजन ने इस कार तथा कार के भीतर मिले मानव कंकाल की पहचान दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में कूदे भरत विहार ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32) व उनकी कार के रूप में की गई। एसडीआरएएफ के निरीक्षक कङ्क्षवद्र सजवाण ने बताया कि मानव कंकाल को पौड़ी जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं रामझूला चौकी प्रभारी राजविक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम व डीएनए परीक्षण के लिए एम्स की मोर्चरी में भेज दिया गया है।