लगातार स्ट्रीट लाइटों की सामने आ रही दिक्कतों के बीच अब निगम प्रशास ने ईईएसएल कंपनी से रखरखाव व मरम्मत का जिम्मा वापस लेने का फैसला लिया है. कहा गया है कि खुद नगर निगम इसकी जिम्मेदारी देखेगा.


देहरादून, (ब्यूरो): लगातार स्ट्रीट लाइटों की सामने आ रही दिक्कतों के बीच अब निगम प्रशास ने ईईएसएल कंपनी से रखरखाव व मरम्मत का जिम्मा वापस लेने का फैसला लिया है। कहा गया है कि खुद नगर निगम इसकी जिम्मेदारी देखेगा। हालांकि, नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम फिलहाल दिसंबर 2024 तक ईईएसएल के पास ही रहेगा। ये भी कहा गया है कि बैकअप में डीएम के निर्देशानुसार निगम नई लाइट व उपकरण का रेट कांट्रेक्ट भी करेगा। कंप्लेन बैकलॉग 4 हजार तक


बताया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में काफी संख्या में खराब स्ट्रीट लाइट मरम्मत न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिस पर संबंधित कंपनी द्वारा रिस्पांस न किए जाने पर इसका बैकलॉग करीब 3 से 4 हजार तक पहुंच गया है। जबकि, अनुबंध के मुताबिक कंपनी को शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर मरम्मत किये जाने का प्रावधान है। कंपनी की कार्यप्रणाली को देखते हुए डीएम ने संबंधित कंपनी के सीईओ को तलब कर फटकार लगाई और विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी। टीमों की रोजाना होगी रिपोर्टिंग

बताया जा रहा है कि कंपनी का कॉल सेंटर, पेमेंट सेल, दून से सैकड़ों मील दूर दिल्ली में होने के कारण कार्यों में ट्रांसपेरेंसी की दिक्कत आ रही है। लोगों की परेशानी बढऩे के साथ व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा था। इस वजह से नगर निगम की जवाबदेही ज्यादा बन रही थी और लोगों में निगम की छवि पर सवाल उठ रहे थे। इसको देखते हुए डीएम व नगर निगम के प्रशासक सविन बंसल ने व्यवस्था में सुधार न आने पर कंपनी से मरम्मत कार्य वापस लेने के निर्देश दिए। कहा, स्ट्रीट लाइटों की खराबी की शिकायतों के बैकलॉग को जल्द निस्तारित किया जाए। इसके तहत मंगलवार को निगम कैंपस से 35 टीमें वाहनों के साथ रवाना करने का फैसला लिया गया है। ये टीमें जहां भी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, उनकी मरम्मत करेंगी। इसके बाद बाकायदा, टीमें रोजाना सुबह और शाम को कार्य निष्पादन के बाद वापस कैंपस में एकत्रित होंगी और सभी की हाजरी भी लगेगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive