माल रोड पर अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन
- मसूरी में माल रोड गुल्डी चौकी से हेमटन स्कूल तक अंडरग्राउंड होंगे बिजली तार
- एमडीडीए के हाथ खड़े करने के बाद प्रोजेक्ट ऊर्जा निगम को किया जा रहा हस्तांतरित
देहरादून: (ब्यूरो): बिजली लाइन अंडरग्राउंड होने से बिजली के पोल भी हटाए जाएंगे, जिसके बाद सड़क चौड़ी हो जाएगी, जिससे आवाजाही और सुगम हो जाएगी। ऊर्जा निगम ने अंडरग्राउंड को 7 करोड़ का एस्टीमेट बनाया है। एस्टीमेट बनाकर एमडीडीए को भेजा गया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि फंड मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।
माल रोड की बिजली लाइन अंडर ग्राउंड करने को लेकर पहले एमडीडीए ने प्रोजेक्ट बनाया था। बताया गया कि कई बार प्रोजेक्ट के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया, लेकिन किसी भी फर्म ने टेंडर में पार्टिसिपेट नहीं किया, जिसके बाद एमडीडीए ने यह प्रोजेक्ट को ऊर्जा निगम को हस्तांतरित किया है।
बनेंगे सीएसएस स्टेशन
करीब आठ सौ मीटर लंबी बिजली लाइन अंडर ग्राउंड होने के बाद ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे। पुराने ट्रांसफार्मरों की जगह काम्पेक्ट सब स्टेशन यानि सीएसएस सिस्टम तैयार किया जाएगा। इससे जहां सड़क पर काफी जगह खाली मिलेगी वहीं सीएसएस सुंदरता को भी बढ़ाएंगे। सीएसएस दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं।
बिजली आपूर्ति में भी होगा सुधार
प्रोजेक्ट के बाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी सुदृढ होगी। ब्यूटीफिकेशंस के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी और मजबूत हो जाएगी। बिजली की एफिसिएंशी भी बढ़ जाएगी। आंधी-तूफान में भी बिजली गुल होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। कुछ जरूरी कार्यों को छोड़कर उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।
ऊर्जा निगम ने प्रोजेक्ट का एस्टीमेट बना दिया है। करीब 7 करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे। एस्टीमेट बनाकर ऊर्जा निगम ने एमडीडीए को भेज दिया है। बजट एप्रूव होते ही ऊर्जा निगम टेंडर जारी करेगा। बाजार को मिलेगी खुली जगह
अब तक बिजली के खंभों से माल रोड पर आवाजाही करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडरग्राउंड केबिलिंग का प्रोजेक्ट बनने के बाद बाजार को चलने के लिए खुली जगह मिलेगी। जाम की स्थिति भी लगभग खत्म होने की उम्मीद है। हट जाएगा तारों का जाल
बिजली लाइन अंडरग्राउंड होने से खम्भों पर तारों का जाल भी समाप्त हो जाएगा। इससे शहर की सुंदरता और निखरेगी। एमडीडीए रोड के ब्यूटीफिकेशन को लेकर भी अलग से प्रोजेक्ट बना रहा है।
प्रोजेक्ट की खास बातें
बिजली लाइन: गुल्डी चौकी से हेमटन स्कूल तक होगी अंडरग्राउंड
प्रोजेक्ट पर खर्च: 7 करोड़ रुपये
बजट उपलब्ध कराएगा: एमडीडीए
निर्माणदायी संस्था: ऊर्जा निगम
लाभ: उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली
एसएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, देहरादून