राजधानी देहरादून का आढ़त बाजार बॉटलनेक को हटाने को लेकर जिला प्रशासन और एमडीडीए लगातार कार्ययोजना में जुटा है. इसके लिए देहराखास में पुलिस थाने के पीछे करीब 100 बीघा जमीन की भी तलाश की गई है.

- आढ़त बाजार बॉटलनेक के साथ गांधी रोड के 1.50 किमी। एरिया का भी होना है विस्तारीकरण
- करीब 100 दुकानें थोक मार्केट से बाहर की की गई है चिन्हित, डिजाइन में नहीं है छोटी दुकानें शामिल

देहरादून (ब्यूरो) इस जगह पर आढ़त बाजार के करीब 250 थोक व्यापारियों को शिफ्ट करने की योजना है। इसका डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है, लेकिन प्रोजेक्ट में गांधी रोड के करीब 100 से अधिक छोटी दुकानें भी टूट रही है। इनमें से अधिकांश दुकानदार प्रतिकर लेने के बजाय आढ़त बाजार में दुकान उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, जबकि डिजाइन में थोक व्यापारियों के लिए बड़ी दुकानें ही डिजाइन की गई है। यदि नए आढ़त बाजार में छोटीदुकानें भी बसाई जाती है तो इसके लिए पूरे डिजाइन को चेंज करना होगा।

24 मीटर चौड़ी होनी है गांधी रोड
शहर का सबसे बड़ा जाम कम करने के लिए प्रशासन खासी मशक्कत में जुटा हुआ है। जोगीवाला और रायपुर से अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण के बाद अब गांधी रोड के चौड़ीकरण पर मंथन चल रहा है। सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक रोड को 24 मीटर चौड़ा किए जाने की योजना है। वर्तमान में यह रोड 18 मीटर चौड़ी है, लेकिन आढ़त बाजार में रोड की चौड़ाई काफी कम है, जिससे इस रोड पर रोजाना जाम लग रहा है। सर्वे में 356 बिल्डिंग चिन्हित की गई हैं। एमडीडीए ने रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए 145 करोड़ मंजूर कर लिए हैं।

लेआउट में कई कमियां
एमडीडीए जो लेआउट नए आढ़त बाजार के लिए तैयार किया गया है उसमें सभी बड़ी दुकानें डिजाइन की गई हैं। तैयार डिजाइन में नए आढ़त बाजार में थोक व्यापारियों के लिए थोक के लिए बड़ी दुकानें डिजाइन की गई है, लेकिन गांधी रोड के कई प्रभावित दुकानदारों को दुकान के बदले दुकान देने पर अड़ गए हैं। कई गैर आढ़ती प्रभावित दुकानदार कैश लेने को तैयार नहीं हैं। वह दुकान के बदले दुकान मांग रहे हैं। नए थोक मार्केट में गैर आढ़तियों को बसाने के लिए डिजाइन में बदलाव करने की जरूरत बताई जा रही है।

60 बाई 200 वर्ग मीटर की है दुकानें
नए आढ़त बाजार में आढ़तियों के लिए बनाए गए डिजाइन में 60 बाई 200 वर्ग मीटर की दुकानें बनाई गई है। गांधी रोड के गैर आढ़ती दुकानदारों के लिए 15 बाई 15 तक की छोटी-छोटी दुकानें चाहिए, जो डिजाइन में नहीं है।

बस्ती का भी है पेच
नए आढ़त बाजार में मेन एंट्री हरिद्वार रोड से दिखाई गई। रोड की चौड़ी 60 मीटर दर्शाई गई है। जबकि वर्तमान में यह रोड काफी कम चौड़ी है। जानकारों की मानें तो यदि इस रोड को 60 मीटर तक चौड़ा किया जाता तो इसके लिए बस्ती बस्ती से अतिक्रमण हटाना पड़ेगा। बस्ती को हटाना इतना आसान नहीं है। ।

गांधी रोड विस्तारीकरण पर एक नजर
356 भवन किए गए हैं चिन्हित
24 मीटर चौड़ी होनी है रोड
18 मीटर चौड़ी है वर्तमान में
14 मीटर चौड़ी है आढ़त बाजार में रोड
06 मीटर तोड़ी जानी है सड़क के दोनों ओर की दुकानें
1.50 किमी। लंबाई तक चौड़ी होने है रोड
250 के करीब दुकानें आढ़त बाजार से होंगी शिफ्ट
100 दुकानें हैं गैर आढ़तियों की
145 करोड़ के खर्च होने का किया गया है प्रावधान

गांधी रोड के प्रभावित कई गैर आढ़ती दुकानदार भी दुकानों की मांग कर रहे हैं। आढ़त बाजार का डिजाइन अभी फाइनल नहीं किया गया है। यदि इसमें कोई बदलाव करना पड़े तो व्यापारी हित में उसे बदला जाएगा। थोक मार्केट को जल्द ही बसाया जाएगा। इसके लिए तेजी से कार्रवाई चल रही है।
मोहन सिंह बर्निया, सचिव, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive