स्टेट में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती को देखते हुए दृष्टिगत शीघ्र ही राज्य स्तरीय 'स्वास्थ्य चिंतन शिविरÓ का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की आसानी से पहुंच मॉडर्न चिकित्सा व्यवस्था व जन स्वास्थ्य के लिये नई स्वास्थ्य योजनाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। लेकिन कैंप के आयोजन से पहले विभाग के अधिकारी आवंटित जिलों का विजिट कर हेल्थ सर्विसेस की ग्राउंड रिपोर्ट का आंकलन कर डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

देहरादून(ब्यूरो) स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिये निरंतर प्रयासरत है। जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती को स्टेट लेवल चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया, चिंतन शिविर से पहले विभागीय अधिकारियों को आवंटित जिलों में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स, उप जिला अस्पतालों, संयुक्त चिकित्सालयों, कम्युनिटी, पीएचसी व वेलनेस सेंटरों में पहुंचकर डिटेल रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर नई कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

गठित होंगी कल्याण समिति
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला व तहसील लेवल पर प्रस्तावित रोगी कल्याण समिति का शीघ्र गठन करने, समिति में क्षेत्रीय विधायक व संबंधित तहसील के एसडीएम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करने के भी निर्देश दिए। जिससे जमीनी स्तर पर हेल्थ सर्विसेस को और बेहतर बनाने में कमेटी की मदद ली जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने हिल एरियाज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के खाली पदों पर डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया पर तेजी लाने के निर्देश दिए।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive