दून में सरकारी जमीनों को खुद-बुर्द करने को लेकर सरकारी जमीनों में बड़ा खेल चल रहा है. नगर निगम की कब्जाई जमीनों को खुर्द-बुर्द करने के लिए किसी ने निगम के रिकार्ड रूम से एक-दो नहीं 6 फाइलें चोरी कर दी.

- नगर निगम में जमीन से जुड़ी 6 फाइलें गायब
- मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने की जांच शुरू, कर्मियों की पूछताछ

देहरादून (ब्यूरो): ये फाइलें जमीनों के म्यूटेशन से संबंधित होनी बताई जा रही है। प्रथम दृष्ट््या इसमें निगम कार्मिकों की मिलीभगत का अंदेशा जताया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने की निगम कर्मियों से पूछताछ
नगर निगम से फाइल चोरी होने के मामले में सिटी पुलिस टीम थर्सडे को निगम के रिकार्ड रूम पहुंची। जहां पुलिस ने संबंधित कार्मिकों से एक घंटे तक पूछताछ की। बताया गया कि कुछ दिन पहले निगम के रिकार्ड रूम की खिड़की तोड़कर दाखिल खारिज के रजिस्टर चोरी हो गए थे। दरअसल रिकार्ड रजिस्टर उन क्षेत्रों के गायब किए गए हैं, जिन क्षेत्रों में नाला खालों में बड़ी सख्ंया में जमीनों पर अधिक कब्जे हैं। इससे स्पष्ट है कि किसी की नगर निगम की जमीनों पर नजर है। इसमें निगम कर्मियों की मिलीभगत का अंदेशा है।

इन इलाकों की फाइलें हुई गायब
चुक्खूवाला
रेसकोर्स, प्रथम, द्वितीय
चद्रनगर नई बस्ती
त्यागी रोड
गोविंद नगर
इंद्रेश नगर
शिवाजी मार्ग
निशविला रोड
चौधरी बिहरी लाल मार्ग
नई बस्ती
सेवक आश्रम रोड
अरविंद मार्ग
डीएवी कॉलेज रोड

कब्जे वाले क्षेत्रों से संबंधित है फाइलें
माना जा रहा है कि रिकार्ड उन क्षेत्रों के गायब होने बताए गए हैं, जहां निगम की जमीनों पर बड़ेे-बड़े भवन, कॉम्पलेक्स खड़े हो गए हैं। इन क्षेत्रों में करोड़ों की बैनामी संपत्ति है। इन क्षेत्रों में निगम की कई ऐसी जमीनें हैं, जो विवादित है और प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं। पुलिस का भी कहना है कि हो सकता है कि जमीनों को खुर्द-बुर्द करने, कब्जोन और बचेकर पैसे कमाने के चक्क्र में इन रिकार्ड गायब किए गए हैं। मामले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उधर, नगर निगम का कहना है कि चोरी हुए सभी दस्तावेजों की निगम के पास स्कैन कॉपी मौजूद रहे।

जमीन से जुड़े फाइलों की हर पहलू से बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में 6 फाइलें गायब होनी पाई गई है। कर्मचारियों से इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। किस मकसद से फाइल गायब की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।
सूर्य भूषण नेगी, सिटी कोतवाल, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive