बदरीनाथ धाम के कपाट कल शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। शाम 6.45 बजे कपाट बंद करने की तैयारियां कर ली गई हैं। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इससे पूर्व पंच पूजाओं के क्रम में शुक्रवार को चौथे दिन धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर परिक्रमा स्थल परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मां लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान नारायण के साथ विराजमान होने का न्यौता दिया।

देहरादून (ब्यूरो)। बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार को बंद करने से पूर्व रावल फिर स्त्री वेश धारण कर मां लक्ष्मी को गर्भगृह में स्थापित करेंगे। इसके बाद शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। उधर, कपाटबंदी को यादगार बनाने के लिए बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से मंदिर को गेंदा, गुलाब, कमल आदि के फूलों व पत्तियों से सजाया गया है।

पांच लाख ने किए चारधाम में दर्शन

बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को 2768 यात्रियों ने भगवान नारायण के दर्शन किए। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा। हरीश गौड़ ने बताया कि इस बार चारों धाम में पांच लाख 290 यात्री पहुंचे। बदरीनाथ धाम में एक लाख 91 हजार 106, केदारनाथ धाम में दो लाख 42 हजार 712, गंगोत्री धाम में 33 हजार 166 और यमुनोत्री धाम में 33 हजार 306 यात्रियों ने दर्शन किए।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive