निगम के सबसे बड़े बकायेदार सरकारी विभाग
देहरादून, ब्यूरो:
नगर निगम देहरादून सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवनकर सेल्फ असेस्मेंट कर डॉक्यूमेंट के माध्यम से जमा कराया जा रहा है। लेकिन, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कई सरकारी सम्पत्तियों के टैक्स सेल्फ असेस्मेंट से निर्धारित कर अब तक नगर निगम कार्यालय में जमा तक नही हुए हैं।
-नगर निगम का इस वर्ष का टारगेट 50 करोड़ रुपये है।
-नगर निगम ने अब तक वसूले 16 करोड़ रुपये।
- 100 वार्ड को भवन कर के लिए असेस्मेंट जरूरी।
-अधिकतर सरकारी कार्यालय ने अब तक नहीं कराया असेस्मेंट
सरकारी विभागों का करोड़ों का बकाया
सरकारी विभागों में करोडों रुपए का बकाया होने से नगर निगम पर वित्तीय भार बढ़ गया है। एक ओर जहां समय समय पर सरकार की ओर से नगर निगम को अपने वित्तीय संसाधनों की वृद्धि के लिए निदेर्शित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकारी विभागों के टैक्स जमा न होने के कारण नगर निगम को करोड़ों का भार उठाना पड़ रहा है।
वार्ड बढऩे के साथ सुविधा भी बढ़ी
नगर निगम में एक ओर जहां 60 वार्ड थे। लेकिन, इसके विपरीत 100 वार्ड हो गए थे। सुविधाओं को प्रदत्त किये जाने का दबाव बढ़ा है। एक ओर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित विद्युत खम्बों से नगर निगम को किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है। वहीं दूसरी ओर उन खम्बों पर जो स्ट्रीट लाइट के बिल का भुगतान का भार नगर निगम पर है।
इनको जारी किया गया है नोटिस
-कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर
-मुख्य महाप्रबन्धक दूर संचार विभाग भारत सरकार का उपक्रम कार्यालय व गेस्ट हाउस
-सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एंड कार्यालय किशनपुर कैनाल रोड, सिडकुल आईटीपार्क सहस्धारा रोड,
- उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि आवासीय कालोनी, सब स्टेशन सर्वे एस्टेट राजपुर रोड प्रथम
-चीफ कन्जरवेटर फारेस्ट वन विभाग राजपुर रोड।
- आरटीओ ऑफिस राजपुर रोड, - -मुख्य अभियन्ता स्तर-1/वृतीय कार्यालय यमुना कालोनी।
- हेड पोस्ट मास्टर, कार्यालय जिला विकास कार्यालय ईसी रोड
-पर्यावरण वन एंव जलवायु मंत्रालय सुभाष रोड, कार्यालय
- भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण, एलआईसी बिल्डिग कनाड पैलेस।
- आयकर आयुक्त सुभाष रोड।
घर बैठे कर सकते हैं हाउस टैक्स जमा
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनकर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर भी अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग तथा क्यू आर कोड से भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं होता है तो निगम में पहुचकर पर पीओएस के जरिए भी टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
नगर निगम की वेबसाइट पर सम्पत्ति के स्वामी सेल्फ असेस्मेंट कर भुगतान कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए नगर निगम देहरादून डॉट कॉम पर जाकर भवनकर की साइट पर जाकर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सेल्फ असेस्मेंट कर सकते हैं। सम्पत्तियों का भवनकर व स्वकर निर्धारण प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी गई है। नए भवनकर दाता भी अब अपनी सम्पत्तियों का सेल्फ असेस्मेंट कर ऑनलाइन भुगतान करने के बाद बिल भी प्राप्त कर सकते हैं।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त देहरादून