इसको बेखौफ दादागिरी नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। पता न बताने को लेकर फरीदाबाद के वकीलों ने दो युवकों पर आधी रात में फायर झोंक दिए। युवक के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

- फरीदाबाद के वकीलों का देर रात त्यागी रोड पर दो युवकों से किसी बात पर हो गया विवाद
- सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद किया अरेस्ट

देहरादून (ब्यूरो): त्यागी रोड पर हुई घटना के बाद कार सवार वकील हो-हल्ला देख, मौके से फरार हो गए। हालांकि, सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया।

बेवजह करने लगे बहस
सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब दो बजे आकाश नाम का युवक अपने भाई शिवम के साथ बाइक पर रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच त्यागी रोड पर एक कार उनके पास आकर रुकी। कार में बैठे तीन लोगों ने उनसे एक रेस्टोरेंट का पता पूछा। पता न बता पाने पर ये कार सवार उनके साथ बेवजह बहस करने लगे। आरोप हैं कि विरोध करने पर कार सवार तीन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच एक व्यक्ति ने तमंचा निकाला आकाश और उसके साथी पर फायर झोंक दी। बताया, गोली शिवम के पैर पर लगी। इसके बाद जैसे ही इलाके में हो-हल्ला मचा। आरोपी मौके से फरार हो गए।

दून अस्पताल ले जाया गया
जिस युवक पर आरोपियों ने फायर झोंका, उसको घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से दून अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इसी बीच पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए मौका-ए-वारदात व आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार का पता चला। इसके बाद पुलिस उस कार तक पहुंची। चेङ्क्षकग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों पर एक नजर
-रजत जायसवाल
-चिराग कुमार
-देवेंद्र ङ्क्षसह
आरोपी फरीदाबाद हरियाणा निवासी।

आरोपी फरीदाबाद कोर्ट में अधिवक्ता
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास एक तमंचा, एक ङ्क्षजदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रजत फरीदाबाद कोर्ट में अधिवक्ता है और उसका सहस्रधारा रोड पर एक फ्लैट है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive