थैंक्यू मैम, आपने मुझे मेरा दो साल का बेटा दिलवा दिया
-रायवाला निवासी महिला ने जनसुनवाई में की थी फरियाद
-6 बार पुलिस काउंसिलिंग के बाद आखिर डीएम के पास पहुंची महिला
इस दौरान दो साल के मासूम ने डीएम को पेन भी गिफ्ट किया। लेकिन, इस बीच यहां मौजूद आम लोग व सरकारी कार्मिक तक इमोशनल हो गए।
हरिपुरकला रायवाला निवासी खुशबू शर्मा ने डीएम की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि मुजफ्फरनगर में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही दो साल के बच्चे को भी उससे अलग कर दिया है। महिला की पीड़ा को समझते हुए डीएम 28 मार्च को अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर पुलिस भी सक्रिय हुई और च्च्चे को मां से मिलवा दिया। मंडे को डीएम ऑफिस जनसुनवाई के दौरान पहुंचे मां-बेटे के चेहरे पर अलग मुस्कान दिख रही थी। दोनों खुश थी और डीएम सोनिका का लगातार आभार जताते हुए देखे गए।
वर्जन::
आपसी विवाद के चलते ससुराल वालों ने मेरे दो साल के बेटे को मुझसे जुदा कर दिया। काफी प्रयास किए। रायवाला में 5-6 पुलिस काउंसिलिंग चली। आखिर में डीएम के पास पहुंची, सपना साकार हुआ।-खुशबू शर्मा
खुशबू शर्मा पिछले जनसुनवाई में पहुंची थी। दूसरे प्रदेश का मामला होने के कारण पत्राचार से कोशिश की गई। पुलिस व संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कहा गया। अब उनका बेटा उनके पास है, अब वे दोनों खुश हैं।-सोनिका, डीएम
96 शिकायतें आईं, अधिकतर निस्तारितमंडे को आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी को 96 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनसुनवाई में विशेषकर बिजली, पानी की समस्याओं समेत आरटीई के तहत प्रवेश दिलाने, भूमि विवाद आदि के प्रकरण सामने आए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा, जिम्मेदार अधिकारी अपने लेवल पर भी शिकायतों की समीक्षा करें।