दून में बारिश ने गिराया पारा
देहरादून (ब्यूरो)। मौसम विभाग द्वारा जारी अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान बता रहा है कि अगले दिनों दून सहित पूरे राज्य में हल्की बारिश और ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। फिलहाल 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फ गिरने और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पीएम के रैली में दिन राहतमौसम विभाग के पूर्वानुमान में अनुसार 4 दिसंबर को राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। 3 दिसंबर में दून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश के बाद 4 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। 5 और 6 दिसंबर को फिर से राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
फिलहाल कोई अलर्ट नहीं
मौसम विभाग ने फिलहाल राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ यह है कि बारिश बेहद मामूली होने की संभावना है और फिलहाल बर्फबारी में केवल ऊंची पहाड़ियों तक ही सीमित रहने की संभावना है। थर्सडे को राज्यभर की सभी ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने की सूचना है।
रात का टेंपरेचर बढ़ा, दिन का घटा
दो दिन से बादल छाये रहने के कारण दून में रात के टेंपरेचर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 3 दिन पहले सिटी का मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जबकि थर्सडे को 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस कम 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।