दून में कुछ दिन बढ़ेगा टेंपरेचर
देहरादून (ब्यूरो)। थर्सडे को दून में टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस कम 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री कम 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले चार दिनों से हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने से दून में टेंपरेचर नॉर्मल से कम दर्ज किया गया। थर्सडे को भी दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के बाद दोपहर बाद दून में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 1 मिमी बारिश दर्ज की है।
इस महीने 15 परसेंट ज्यादा बारिश
मार्च और अप्रैल में अभूतपूर्व सूखे के बाद मई के महीने में दून में अब तक 78.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जो नॉर्मल से 66 परसेंट ज्यादा है। सामान्य रूप से इस अवधि में दून में 47.9 मिमी बारिश होती है। राज्य के सभी जिलों में इस महीने सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बागेश्वर में नॉर्मल से 130 परसेंट और चंपावत में नॉर्मल से 15 परसेंट ज्यादा बारिश हुई है।
कुछ दिन मौसम साफ
अब आने वाले दिनों में दून में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने और टेंपरेचर में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है।