ट््यूजडे को दून में पारे ने एक और बड़ी छलांग लगाई और मैक्सिमम टेेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस पर जाकर ठहरा। पिछले 10 वर्षों में ऐसा दूसरी बार है जब अप्रैल के महीने में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुुंचा है। इससे पहले दून में 17 अप्रैल 2016 में मैक्सिमम टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि अप्रैल में महीने में मैक्सिमम टेंपरेचर का रिकॉर्ड 2009 के नाम है जब 30 अप्रैल को टेंपरेचर 40.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।

देहरादून (ब्यूरो)। क्लाइमेटोकल टेबल के अनुसार दून में अप्रैल के महीने में मिनिमम टेंपरेचर का एवरेज 32.3 डिग्री है, लेकिन ट्यूजडे को टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यानी नॉर्मल से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इस बार मार्च के बाद अप्रैल में भी मैक्सिमम टेंपरेचर लगातार नॉर्मल से ज्यादा बना हुआ है। एक बार टेंपरेचर 37 डिग्री पहुंचने के बाद चार दिन पहले हुई बूंदाबांदी ने टेंपरेचर 36 डिग्री के आसपास तक गिर गया था। लेकिन मंडे को बड़े उछाल के साथ मैक्सिमम टेंपरेचर 38.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ट्यूजडे को फिर से पारा उछलकर 39 डिग्री पर जा पहुंचा। तेज गर्मी के बीच दून में ट्यूजडे को गर्म हवाएं भी चलती रही, इससे दूनाइट्स को परेशानी उठानी पड़ी।

पिछले 10 वर्षों में अप्रैल की गर्मी
वर्ष डेट मैक्सिमम टेंपरेचर
2021 28 अप्रैल 38.8
2020 15 अप्रैल 35.6
2019 20 अप्रैल 37.2
2018 26 अप्रैल 37.1
2017 20 अप्रैल 37.2
2016 17 अप्रैल 39.0
2015 21 अप्रैल 34.4
2014 30 अप्रैल 37.9
्र2013 30 अप्रैल 36.5
2012 20 अप्रैल 35.5

मिनिमम टेंपरेचर भी बढ़ा
पिछले दो दिनों में दून में मिनिमम टेंपरेचर में भी बड़ा उछाल आया। संडे को दून का मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री नॉर्मल के स्तर पर था। मंडे को 18.1 डिग्री सेल्सियस यानी नॉर्मल ने 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। ट्यूजडे को मिनिमम टेंपरेचर 20.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, यानी नॉर्मल ने 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा। इस सीजन में यह दूसरा मौका है, जब मिनिमम टेंपरेचर 20 डिग्री पहुंचा है। इससे पहले एक बार मार्च में मिनिमम टेंपरेचर 20 डिग्री पहुंच चुका है।

आज से कुछ राहत संभव
पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचने और दो दिन से गर्म हवाओं के थपेड़ों का सामना करने के बाद वेडनसडे को दून को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। एक हल्का वेस्टर्न डिस्र्बेंस वेडनसडे को उत्तराखंड में एक्टिव होने की संभावना है। इसके असर से दून में बादल छाये रहने, गर्जन वाले बादल बनने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

अगले तीन दिन यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली गिरने, ओले गिरने, तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Posted By: Inextlive