दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी चरम पर है। पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में चटख धूप के बीच लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम मौसम सुहावना है। दून में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा की संभावना जताई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है।


देहरादून (ब्यूरो) उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा राहत दे रही है। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और निचले इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। गढ़वाल में चारधाम समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहने और पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की आंशका है। मैदानी क्षेत्रों में लू के थपेड़ों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive