प्री-मॉनसून की बौछारों की उम्मीद के बीच मंडे दून में न सिर्फ सीजन का दूसरा सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा बल्कि मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। सीजन में यह नॉर्मल से सबसे ज्यादा टेंपरेचर था। ट्यूजडे को दून के और ज्यादा तपने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि हाल के दिनों में मौसम विभाग के कई अनुसार फेल होते रहे हैं। मंडे को भी गरजने वाले बादल विकसित होने और कहीं-कहीं हल्की बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

देहरादून ब्यूरो।
मंडे देहरादून में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 5 जून 41.6 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम टेंपरेचर के साथ सबसे गर्म दिन रहा था। 2 जून को भी टेंपरेचर 41 डिग्री के पास 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा था। मंडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सीजन का दूसरा सबसे ज्यादा टेंपरेचर है। इस सीजन में 2 जून से अब तक यह तीसरा मौका है, जब पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है।

नॉर्मल से 7 डिग्री ऊपर
इस सीजन में यह पहला मौका है, जब मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि 5 जून इस सीजन का सबसे गर्म दिन था, लेकिन उस दिन टेंपरेचर नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था। टेंपरेचर का नॉर्मल से अंतर के हिसाब से ट्यूजडे मौसम का सबसे गर्म दिन था। टेंपरेचर नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा होना अप्रत्याशित है। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर ट्यूजडे को भी नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा रहा। मिनिमम टेंपरेचर 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कल से राहत की उम्मीद
लगातार फेल होते पूर्वानुमान के बीच मौसम विभाग फिलहाल 15 जून से बारिश होने की उम्मीद पर कायम है। 15 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारें पडऩे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर, खासतौर पर मैदानी क्षेत्रों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही राज्य के मैदानी हिस्सों में झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। उम्मीद की जा रही है कि 15 जून को देहरादून में भी हल्की बारिश पड़ेगी।

Posted By: Inextlive