यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले में अब एक टीचर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब इस मामले में 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किये गये टीचर का कनेक्शन नकल और पेपरलीक गैंग धामपुर से बताया जा रहा है। एसटीएफ आने वाले दिनों में भी कई अन्य लोगों को गिरफ्तारी करने की योजना बना रही है। गिरफ्तार किये गये लोगों से की जाने वाली पूछताछ से इस गैंग के कई नये कनेक्शन सामने आ रहे हैं।

देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार आरोपी जगदीश गोस्वामी, निवासी चांदीखेत, पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को पूछताछ के लिए एसटीएफ ऑफिस लाया गया था। उससे की गई पूछताछ के में कई सबूत मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। बताया जाता है कि वह अपने इलाके और आसपास के कई कैंडीडेट्स को इकठ्ठा कर परीक्षा की पहली रात को वाहन से धामपुर ले गया था। वहां जाकर आंसर याद कराये गये थे। सुबह सभी को उनके एग्जाम सेंटर्स पर छोड़ दिया गया था।

अभी नहीं पकड़े गये कैंडीडेट्स
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ के पास ऐसे एक सौ से ज्यादा कैंडीडेट्स की लिस्ट है, जिन्होंने गलत तरीके इस्तेमाल करके यह परीक्षा दी थी। इस लिस्ट और बड़ी होने की संभावना है। फिलहाल एसटीएफ ने उन सभी कैंडीडेट्स को खुद आकर अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है, जिन्होंने यूकेएसएसएससी परीक्षा में गलत तरीकों का इस्तेमाल किया था।

दूसरे टीचर की गिरफ्तारी
पेपरलीक मामले के कई विभागों के कर्मचारी अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इनमें कोर्ट कर्मचारी भी शामिल हैं तो पुलिसकर्मी भी। इसके अलावा सचिवालय और यूनिवर्सिटी कर्मचारी भी पेपरलीक मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इस मामले हाकम सिंह जैसे मास्टर माइंड और चंदन मनराल जैसे करोड़पतियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। संडे को टीचर जगदीश गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में पकड़े गये सरकारी स्कूलों के टीचर्स की संख्या 2 हो गई है। इससे पहले उत्तरकाशी जिले का एक टीचर गिरफ्तार किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive