1 साल में 5 परसेंट तक तंबाकू में कमी लाने का लक्ष्य
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दून विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन
देहरादून, 31 मई (ब्यूरो)। दून विवि में आयोजित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला के दौरान मनोवैज्ञानिक डॉ.अनुराधा की ओर से तंबाकू के प्रोडक्ट्स से मानव शरीर और पर्यावरण पर पडऩे वाले साइड इफैक्ट्स के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। दून विवि के स्टूडेंट्स ने तंबाकू और धुम्रपान के कारण युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।बनाए ब्रांड एंबेसडर, पुलिस कर्मी सम्मानित
इस अवसर पर जिला तंबाकू उन्मूलन केंद्र जिला चिकित्सालय देहरादून के सहयोग से तंबाकू और धूम्रपान छोडऩे वालों को सम्मानित किए जाने के साथ ही उनको ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया। इनमें जानकी देवी, विजय विवेक चौधरी, संदीप सिंह, रोहित अग्रवाल, राकेश आदि शामिल रहे। वहीं, कोटपा एक्ट के क्रियान्वयन में सहयोग देने के लिए व सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालान के साथ जुर्माना वसूलने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें रेलवे पुलिस से त्रिवेंद्र सिंह राणा व एसआई आशीष रावत शामिल रहे।
-जानकी देवी
-विजय विवेक चौधरी
-संदीप सिंह
-रोहित अग्रवाल
-राकेश कार्रवाई पर भी पुलिस कर्मियों का सम्मान
-रेलवे पुलिस से त्रिवेंद्र सिंह राणा
-धारी चौकी से एसआई आशीष रावत
एक साल में का दिया गया है लक्ष्य
बतौर चीफ गेस्ट स्वास्थ्य मंत्री डा। धन सिंह रावत ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस साल भी तंबाकू निषेध पर अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करने के लिए सघन अभियान चलेगा। जबकि, राज्य में स्कूलों को शत-प्रतिशत तंबाकू मुक्त किया जाएगा। कहा, अगले 1 साल में तंबाकू उपभोग में उत्तराखंड में 5 परसेंट की कमी लाने का संकल्प लिया गया है। वहीं, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई को अपने घर व पास पड़ोस से शुरुआत करनी होग। तभी समाज से ये जहर दूर होगा। मेयर सुनील उनियाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
दून विवि देगा पूरा सहयोग
दून विवि की कुलपति डा। सुरेखा डंगवाल ने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू के जहर को समाज से समाप्त करने के लिए विवि भी स्वास्थ्य विभाग से कंधे से कंधा मिलाकर लडऩे को तैयार हैं। सीएमओ डा। संजय जैन ने गत वर्ष 2022-23 में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तंबाकू निषेध अभियान की जानकारी दी। कहा, आगामी जून माह में जिले के गांव-गांव तक कैंपेन चलाया जाएगा। जिसके तहत तम्बाकू निषेध के संदेश के साथ ही प्लांटेशन किया जाएगा।