आए दिन प्रदेश में नशे को लेकर धरपकड़ जारी हैं. कई आरोपियों को पुलिस से लेकर स्पेशल टास्क फोर्स तक दबोच रही है. लेकिन बावजूद इसके नशे की सप्लाई खपत पर नियंत्रण नहीं पाया जा सक रहा है. खुद सरकार के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट में 586 केस दर्ज हुए हैं और 742 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

- उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग फ्री बनाने का लक्ष्य, इस वर्ष अब तक 586 केस

देहरादून, 17 जुलाई (ब्यूरो)।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंडे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा के सबंध में आयोजित बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। बैठक में तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल व सीएम मौजूद रहे। सीएम ने इस महत्वपूर्ण विषय पर बैठक के आयोजन के लिए गृह मंत्री का आभार जताया। कहा, केंद्र सरकार पूरी सख्ती के साथ ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम कर रही है। जिसके पॉजिटिव रिजल्ट भी दिखने लगे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार उत्तराखंड में भी ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने व इसके नैक्सेस को क्रैक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग फ्री बनाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए हर लेवल पर एक्शन प्लान तैयार किए जा रहे हैं।


थ्री लेवल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
सीएम ने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम व इस बारे में प्रभावी कार्रवाई के लिए राज्य में वर्ष 2022 में त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जबकि, मानसिक स्वास्थ्य नियमावली को भी राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। नशे की प्रवृति को रोकने व नशाग्रस्त लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे व पुनर्वास के लिए सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाया जा रहा है। जेलों में कैदियों को नशे से मुक्त कराने के लिए विशेष रूप से काउंसलिंग व सेमिनार भी आयोजित कराये जा रहे हैं।
--सीएम बोले--
-राज्य में नशे के खिलाफ किया जा रहा लोगों को अवेयर।-नशा तस्करी से जुड़े अपराधियों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई।-इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट में 586 केस दर्ज।-बदले में 742 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।-वर्तमान में राज्य में 4 इंटीग्रेटेड रिहेब सेंटर फॉर एडिटक्ट्स।-एम्स दिल्ली की सहायता से राज्य में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी भी।-वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में 10 बेड एक्टिव।-केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चंपावत, अल्मोडा व श्रीनगर में भी एटीएफ के संचालन की स्वीकृति।
पब्लिक की हेल्प को हेल्पलाइन जारी
सीएम ने कहा कि राज्य के हर डिस्ट्रिक्ट में संचालित एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में एंटी ड्रग क्लब कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मेंबर के रूप में संस्थान के ही अवेयर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स व प्रिंसिपल्स को सम्मलित किया गया है। सरकार की ओर से वल्र्ड एंटी ड्रग्स के अवसर पर 1 लाख 25 हजार युवाओं को Óएंटी ड्रग ई-शपथÓ दिलाई गई। कक्षा 6 से लेकर 12वीं क्लास के सलेबस में ड्रग्स के विषय को सम्मिलित करने के लिए सरकार द्वारा एनसीईआरटी को प्रस्ताव भेजा गया है। नशे की रोकथाम व जन सामान्य को की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive