Dehradun News: तन्मय व आदित्य ने जीता बैडमिंटन का युगल खिताब
देहरादून, (ब्यूरो): 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रांची झारखंड में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी तन्मय वर्मा व आदित्य नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढाया है। ब्वॉयज युगल वर्ग में देश में नंबर एक वरीयता प्राप्त जोड़ी हल्द्वानी के तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य नेगी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल में तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने असम की जोड़ी हर्षित गोगोई व रेहन ज़मान को आसानी से 21-11 व 21-12 से हराकर युगल खिताब अपने नाम किया। तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने राजस्थान को हराया
सेमीफाइनल में तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने राजस्थान के वयाम लंबा व मनन शर्मा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-14 व 21-18 से हराया था। वहीं, तन्मय वर्मा ने एकल वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। सेमी फाइनल में तन्मय को तेलन्गाना के साथियन रघुनन्दन से 21-15 ,11-21 व 21-23 से हार का शमन कर कांस्य पदक से सन्तोष करना पड़ा। तन्मय ने पिछले ऑल इंडिया टूर्नामेंट कलकत्ता में एकल में गोल्ड इसी खिलाड़ी को हराकर जीता था।जीत पर खेल प्रेमियों ने जताई खुशी
तन्मय पहले हल्द्वानी में कोच विनीता पवार के निर्देशन में खेलता था। जबकि, आदित्य नेगी देहरादून में बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग करता था। अब दोनों खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में प्रकाश पादुकोण एकेडमी के कोच पल्लव जोशी उनके साथ थे। तन्मय व आदित्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत सभी उत्तराखंड बैडमिंटन खिलाडिय़ों, नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेन्द्र भूटानी, दून जिला बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियो के अलावा खेल प्रेमियों ने उनकी इस जीत पर खुशी जताई है।
dehradun@inext.co.in