डेंगू के आगे सिस्टम का सरेन्डर
देहरादून (ब्यूरो) दून के आईएमए ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ संजय उप्रेती के अनुसार इन दिनों आरबीसी भरपूर है। लेकिन, प्लेटलेट्स की शॉर्टेज चल रही है। स्टॉक में करीब 1200 से ज्यादा आरबीसी मौजूद हैैं। इसके चलते कैंप नहीं लगा सकते है। कैंप न लगाने के कारण प्लेटलेट्स की आपूर्ति पूरी कर पाना चुनौती बन गया है। ऐसे में प्लेटलेट््स के लिए हमें डोनर पर निर्भर होना पड़ रहा हैं। डोनर मिलने पर ही सबंधित व्यक्ति के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था हो पा रही हैं। जिससे सबंधित व्यक्ति को परेशानी न हो। लेकिन, आलम ये है कि डोनर न मिलने पर पेशेंट को प्लेटलेट्स के लिए दिक्कत उठानी पड़ी।
लगातार हो रही समस्या
ब्लड बैंक संचालकोंके अनुसार इन दिनों डोनर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। तमाम ब्लड ग्रुप के लिए प्लेटलेट्स के लिए समस्या हो रही है, जिसे देखते हुए कैंप भी लगाए तो उनमें भी प्लेटलेट््स उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हालांकि आरबीसी लगातार एकत्र हो रहा है। बीच-बीच में कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
हॉस्पिटल में भी आईसीयू फुल
दून हॉस्पिटल समेत कोरोनेशन हॉस्पिटल में इन दिनों आईसीयू फुल है। आलम ये है कि दून हॉस्पिटल में आईसीयू के लिए इन दिनों 3 से 4 दिन तक वेटिंग चल रही है। जिससे पेशेंट को आईसीयू बेड खाली होने पर ही बेड उपलब्ध कराया जा रहा। यही हाल दून के कई प्राइवेट हॉस्पिटल का भी हैं। हॉस्पिटल में डेंगू के पेशेंट की हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू की जरूरत पड़ रही है।
बेशक दून में डेंगू संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। लेकिन, प्लेटलेट्स के लिए अब दोबारा समस्या हो रही है। डोनर न होने पर पेशेंट के परिजनों से ही डोनर मांगा जा रहा है, जिससे उन्हें साथ के साथ जम्बो पैक मुहैया कराया जा सके।
डा। संजय उप्रेती, प्रभारी आईएमए हॉस्पिटल में इन दिनों फिलहाल आईसीयू की दिक्कत हो रही है। यहां डेंगू समेत अन्य पेशेंट भी भर्ती हो रहे हैं। जिसके कारण आईसीयू में वेटिंग चल रही है। इसके अलावा इन दिनों प्लेटलेट्स की दिक्कत हो रही है। डोनर न होने के कारण थोड़ा समय लग रहा है। ऐसे में सभी को अवेयर होने की जरूरत है। -ः
डॉ। संजय जैन, सीएमओ देहरादून