उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होगा 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट
देहरादून (ब्यूरो) सीएम की मौजूदगी में सैटरडे को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 6 ङ्क्षबदुओं पर निर्णय लिए गए। विस सत्र आहूत होने के कारण कैबिनेट के निर्णयों को ब्रीफ नहीं किया गया। लेकिन, सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सबसे पहले बलिदानी कैप्टन दीपक ङ्क्षसह की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैबिनेट ने भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी है।
125 मृतक आश्रितों के समयोजन पर आएगा प्रस्ताव
कैबिनेट ने अन्य निर्णय में चीनी मिलों में कार्यरत कार्मिकों की लंबी समय से चली आ रही मांग पर भी मुहर लगा दी। मिलों में कुल 193 कर्मचारियों की मृत्यु हुई, लेकिन वर्ष 2018 में सरकार ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। अब कैबिनेट ने तय किया कि 68 स्थायी कार्मिकों के आश्रितों को उनकी पात्रता, योग्यता व रिक्तियों के आधार पर संबंधित चीनी मिल में समायोजित किया जाएगा। मृतक शेष 125 सीजनल व संविदा कार्मिकों के आश्रितों के समायोजन का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की अगली बैठक में रखा जाएगा।
नीति आयोग के जैसे बना सेतु आयोग
कैबिनेट ने राज्य में नीति नियोजन से संबंधित संस्थान स्टेट इंस्टीटयूट फार एंपावङ्क्षरग एंड ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड (सेतु) के नाम को परिवर्तित करने पर मुहर लगाई। जबकि, कैबिनेट ने ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के तहत उत्तराखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक वित्तीय प्रत्यावेदन को विस के पटल पर रखने को मंजूरी दी।